Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. 6 तस्वीरों में दिखी बाबा-हनी की प्रीत, खुल गया 'पापाजी' और 'बेटी' का राज़

6 तस्वीरों में दिखी बाबा-हनी की प्रीत, खुल गया 'पापाजी' और 'बेटी' का राज़

हम आपको दिखाते हैं हनीप्रीत की शादी की वो अनदेखी तस्वीरें। आज से 18 साल पहले कैसे राम रहीम ने हनीप्रीत की शादी विश्वास गुप्ता से कराई थी। इन तस्वीरों में राम रहीम है, उसका पूर्व पति विश्वास गुप्ता भी है और दोनों का परिवार भी है। ये तस्वीरें आज से 18

Written by: India TV News Desk
Updated : September 23, 2017 11:59 IST
Ram-Rahim-Honeypreet
Image Source : PTI Ram-Rahim-Honeypreet

नई दिल्ली: करीब एक महीने से फरार हनीप्रीत को पुलिस देश से लेकर विदेश तक तलाश रही है। पिछले एक महीने में हनीप्रीत और राम रहीम के रिश्तों पर कई खुलासे हुए। सबसे बड़ा खुलासा हनीप्रीत के पूर्व पति विश्वास गुप्ता ने किया जिसने राम रहीम और हनीप्रीत के रिश्तों का सच दुनिया को बताया। विश्वास से हनी की शादी राम रहीम ने ही करवाई थी। हनीप्रीत के पूर्व पति विश्वास गुप्ता को 1999 में हुई शादी का एक-एक पल याद है। कैसे राम रहीम ने उसकी शादी तय करवाई थी और कैसे उसने आंख मूंदकर राम रहीम पर भरोसा किया था। ये भी पढ़ें: नेपाल में मिली हनीप्रीत की लाश, बाबा राम रहीम ने कराई हत्या?

बाबा-हनी के 'डर्टी सीक्रेट'

-हनीप्रीत के पूर्व पति विश्वास गुप्ता ने बाबा से रिश्ते का सच बताया

-राम रहीम और हनीप्रीत के बीच नाजायज रिश्ते थे- विश्वास गुप्ता
-2011 तक दोनों मेरी आंख में धूल झोंकते रहे- विश्वास गुप्ता
-2011 में मैंने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देखा- विश्वास गुप्ता
-अपनी आंखों से आपत्तिजनक हालत में देखा था- विश्वास गुप्ता
-हनीप्रीत-राम रहीम का रिश्ता बाप-बेटी का नहीं था- विश्वास गुप्ता
-'गुफा में राम रहीम और हनीप्रीत पति-पत्नी की तरह रहते थे'
-गुफा में राम रहीम के साथ ही सोती थी हनीप्रीत- विश्वास गुप्ता
-'होटल में भी हनीप्रीत और राम रहीम एक ही कमरे में रुकते थे'
-'हनीप्रीत नाम के लिए मेरी पत्नी थी, वो रहती राम रहीम के साथ थी'
-दोनों के नाजायज रिश्ते का पता चलने पर मैंने डेरा छोड़ा- विश्वास गुप्ता
-राम रहीम ने मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी
-मेरी जान को अब भी राम रहीम से बहुत खतरा है- विश्वास गुप्ता
-2009 में गुफा में बिग बॉस जैसा गेम कराया था- विश्वास गुप्ता
-गेम में हनीप्रीत जान-बूझकर गलती करती और सज़ा पाती- विश्वास
-'गेम में सज़ा देने के लिए बिग बॉस की तरह अलग कमरा था'
-'गेम में सज़ा के बहाने राम रहीम के कमरे में चली जाती हनीप्रीत'

इसी सिलसिले में हम आपको दिखाते हैं हनीप्रीत की शादी की वो अनदेखी तस्वीरें। आज से 18 साल पहले कैसे राम रहीम ने हनीप्रीत की शादी विश्वास गुप्ता से कराई थी। इन तस्वीरों में राम रहीम है, उसका पूर्व पति विश्वास गुप्ता भी है और दोनों का परिवार भी है। ये तस्वीरें आज से 18 साल पहले की हैं जब हनीप्रीत का नाम हनीप्रीत नहीं बल्कि प्रियंका तनेजा हुआ करता था।

अगले स्लाइड्स में देखें हनीप्रीत की शादी की अनदेखी तस्वीरें.......

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement