नई दिल्ली: मिसाइल से अंतरिक्ष में सैटेलाइट को उड़ानेवाली मिशन शक्ति का पहला वीडियो सामने आया है। तीन मिनट के इस वीडियो में अंतरिक्ष में भारत की एक बड़ी सफलता की पूरी तस्वीर है। यह वीडियो बुधवार सुबह भारत द्वारा मिशन शक्ति के तहत सैटेलाइट को मिसाइल से उड़ाने के एक सफल मिशन की पूरी कहानी बयान करता है।
आपको बता दें कि बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम अपने महत्वपूर्ण संदेश में भारत की अंतरिक्ष में बड़ी उपलब्धि की देश को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अंतरिक्ष में 27 मार्च को भारत दुनिया की चौथी महाशक्ति बन गया है। प्रधानमंत्री ने बताया कि भारत ने आज अंतरिक्ष महाशक्ति, स्पेश पावर के तौर पर दर्ज करा दिया है, अबतक दुनिया के तीन देश अमेरिका, रूस और चीन को यह उपलब्धि हासिल थी, भारत चौथा देश हो गया है और हर हिंदुस्तानी के लिए इससे बड़ा गर्व का पल नहीं हो सकता।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष में 300 किलोमीटर दूर, लो अर्थ ऑरबिट (LEO) में एक सैटेलाइट को मार गिराया है, सेटलाइट को एंटी सेटलाइट मिसाइल द्वारा मार गिराया गया है, सिर्फ 3 मिनट में सफलता पूर्वक यह ऑपरेशन पूरा किया गया है।