श्रीनगर: बाढ़ से बेहाल जम्मू-कश्मीर में बड़े आतंकी हमले की साज़िश रच रहे है। सूत्रों के मुताबिक कुछ आतंकवादी सेना के संस्थानों और पुंछ के जिला जेल को निशाना बना सकते हैं। जेल पर हमले का मकसद जेल में बंद आतंकियों को छुड़ाना है।
खुफिया विभाग ने आशंका जताई है कि कुछ आतंकी पुंछ सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश में लगे हैं ताकि हमला किया जा सके।
आईबी ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को सौंपी ताजा रिपोर्ट में कहा है कि आतंकी संगठन अल-बदर और तहरीक-ए-जेहाद बाढ़ का फायदा उठाकर पुंछ सेक्टर में घुसपैठ कर सेना के ठिकानों और पुंछ जिला जेल पर हमला कर सकते हैं।
इस जानकारी के बाद पुंछ जेल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। गौरतलब है कि पुंछ जेल में कई आतंकी बंद हैं। आईबी के मुताबिक हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी कुलगाम में सीपीएम कार्यकर्ताओं को निशाना बनाने की साजिश रच रहे हैं।
इसके अलावा पुंछ और गुरेज सेक्टरों में बॉर्डर आउट पोस्ट को निशाना बनाया जा सकता है ताकि सीमा पार से आतंकी भारतीय सीमा में घुसपैठ कर सकें।
खुफिया जानकारी मिलने के बाद बीएसएफ, सेना की नॉर्दर्न कमांड और जम्मू-कश्मीर पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है।