Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. जम्मू-कश्मीर में बड़े आतंकी हमले की साज़िश

जम्मू-कश्मीर में बड़े आतंकी हमले की साज़िश

श्रीनगर: बाढ़ से बेहाल जम्मू-कश्मीर में बड़े आतंकी हमले की साज़िश रच रहे है। सूत्रों के मुताबिक कुछ आतंकवादी सेना के संस्थानों और पुंछ के जिला जेल को निशाना बना सकते हैं। जेल पर हमले

India TV News Desk
Updated : April 01, 2015 14:54 IST

श्रीनगर: बाढ़ से बेहाल जम्मू-कश्मीर में बड़े आतंकी हमले की साज़िश रच रहे है। सूत्रों के मुताबिक कुछ आतंकवादी सेना के संस्थानों और पुंछ के जिला जेल को निशाना बना सकते हैं। जेल पर हमले का मकसद जेल में बंद आतंकियों को छुड़ाना है।

खुफिया विभाग ने आशंका जताई है कि कुछ आतंकी पुंछ सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश में लगे हैं ताकि हमला किया जा सके।

आईबी ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को सौंपी ताजा रिपोर्ट में कहा है कि आतंकी संगठन अल-बदर और तहरीक-ए-जेहाद बाढ़ का फायदा उठाकर पुंछ सेक्टर में घुसपैठ कर सेना के ठिकानों और पुंछ जिला जेल पर हमला कर सकते हैं।

इस जानकारी के बाद पुंछ जेल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। गौरतलब है कि पुंछ जेल में कई आतंकी बंद हैं। आईबी के मुताबिक हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी कुलगाम में सीपीएम कार्यकर्ताओं को निशाना बनाने की साजिश रच रहे हैं।

इसके अलावा पुंछ और गुरेज सेक्टरों में बॉर्डर आउट पोस्ट को निशाना बनाया जा सकता है ताकि सीमा पार से आतंकी भारतीय सीमा में घुसपैठ कर सकें।

खुफिया जानकारी मिलने के बाद बीएसएफ, सेना की नॉर्दर्न कमांड और जम्मू-कश्मीर पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement