Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. 2 अक्टूबर को 2 किलोमीटर वाक करें और कूड़ा इकट्ठा करें: पीएम नरेंद्र मोदी

2 अक्टूबर को 2 किलोमीटर वाक करें और कूड़ा इकट्ठा करें: पीएम नरेंद्र मोदी

'प्लॉगिंग' की अवधारणा असल में रिपु दमन के दिमाग की उपज है। वह फोन के माध्यम से 'मन की बात' कार्यक्रम में शामिल हुए और विस्तृत रूप से बताया कि युवाओं को किस प्रकार से 'कचरा मुक्त भारत' के विचार से जोड़ा जा सकता है।

Reported by: IANS
Published : September 29, 2019 18:01 IST
PM Narendra Modi
Image Source : PTI प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मशहूर रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में एक अनोखी गतिविधि 'प्लॉगिंग' का जिक्र किया। जोगिंग करते समय कूड़ा उठाकर इक्ट्ठा करने को 'प्लॉगिंग' कहा जाता है। प्रधानमंत्री इस विचार से काफी प्रभावित दिख रहे और उन्होंने आह्वान किया कि सभी देशवासी दो अक्टूबर को दो किलोमीटर वाक करें, और कूड़ा इकट्ठा करें और 'प्लॉगिंग' की इस प्रक्रिया में भाग लें। उन्होंने खेल मंत्रालय को इस बाबत जिमा सौंपा है।

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती से पहले मोदी सरकार की दो मुख्य परियोजना स्वच्छ भारत मिशन और फिट इंडिया को जोड़ने का यह स्मार्ट कदम है। 'प्लॉगिंग' की अवधारणा असल में रिपु दमन के दिमाग की उपज है। वह फोन के माध्यम से 'मन की बात' कार्यक्रम में शामिल हुए और विस्तृत रूप से बताया कि युवाओं को किस प्रकार से 'कचरा मुक्त भारत' के विचार से जोड़ा जा सकता है।

रिपु दमन ने कहा, "युवाओं को 'कूल' (हटके) कार्य अच्छे लगते हैं। इसलिए मुझे इस प्रकार का विचार आया।" भारत को कचरा मुक्त बनाने के लिए वह तीन सूत्री समाधान के साथ सामने आए हैं- कूड़े को कूड़ेदान में डालें, सड़क से कूड़ा उठाएं और अंत में यदि कहीं कूड़ादान नहीं मिलता है तो कूड़े को इधर-उधर फेंकने के बजाए अपने साथ घर ले जाएं।

प्रधानमंत्री ने सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अपने मजबूत रुख को दोहराया और गांधी जयंती पर भारतीयों को इसके खिलाफ आंदोलन का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया। इसबीच, ई-सिगरेट पर बैन के बारे में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एक गलत बात फैलाई जा रही है कि यह हानिकारक नहीं है। इसके विपरीत उन्होंने कहा कि यह बहुत हानिकारक है।

ईसाई समुदाय को महत्व देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "यह प्रत्येक भारतीय के लिए गर्व का विषय है कि 13 अक्टूबर को पोप फ्रांसिस सिस्टर मरियम थ्रेसिया (कांग्रेगेशन ऑफ होली फैमिली की संस्थापक) को संत घोषित करेंगे। सिस्टर थ्रेसिया को मेरी श्रद्धांजलि।"

'मन की बात' नवरात्रि के दौरान प्रसारित किया गया, ऐसे में प्रधानमंत्री नवरात्रि उत्सव का उल्लेख करने में पीछे नहीं रहे। उन्होंने सभी से 'नारीशक्ति' के इस त्योहार का जश्न मनाने का आग्रह किया। आने वाले त्योहारों की बधाई देते हुए प्रधानमंत्री ने पटाखों को लेकर सावधानी बरतने को भी कहा। उन्होंने सभी भारतीयों को भारत के भीतर अधिक यात्रा करने के लिए आमंत्रित किया।

उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर होने जा रही 'रन फॉर यूनिटी' के बारे में याद दिलाते हुए अपने रेडियो कार्यक्रम को समाप्त किया। शुक्रवार को 90 साल की हुईं दिग्गज गायिका लता मंगेशकर को प्रधानमंत्री मोदी ने बधाई दी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement