Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. PayTM के सीईओ की न्यू-ईयर स्पीच वायरल, कहा - साला हम टैंक हैं, सबको कुचल देंगे

PayTM के सीईओ की न्यू-ईयर स्पीच वायरल, कहा - साला हम टैंक हैं, सबको कुचल देंगे

नई दिल्ली: ई-वॉलेट कंपनी पे-टीएम को आठ नवंबर को हुई नोटबंदी का सबसे ज्यादा फायदा मिला है। इससे कंपनी के सीईओ विजय शेखर शर्मा खासे उत्साहित हैं। कर्मचारियों को एक पार्टी के दौरान संबोधित करते

India TV News Desk
Updated on: January 20, 2017 9:59 IST
PayTM- India TV Hindi
PayTM

नई दिल्ली: ई-वॉलेट कंपनी पे-टीएम को आठ नवंबर को हुई नोटबंदी का सबसे ज्यादा फायदा मिला है। इससे कंपनी के सीईओ विजय शेखर शर्मा खासे उत्साहित हैं। कर्मचारियों को एक पार्टी के दौरान संबोधित करते हुए शेखर ने जो कहा, उसका वीडियो खासा वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में उन्होंने कुछ ऐसी बातें बोली हैं, जिसके चलते यूजर इसे खूब शेयर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई सामने आया, या तो वो साइड में हट जाएगा या फिर मर जाएगा। हम साला न साइकल हैं, न ऑटो... हम हैं टैंक।

देयर इज नो प्रॉब्लम, नो रोडब्लॉक, नो माइलस्टोन नहीं जो हमें लग रही हो कि टफ है। जो हम नहीं तोड़ पाएंगे। वी आर टैंक एंड वी विल रोलओवर एवरीवन। ऐसी बातों ने इस वीडियो को वायरल बना दिया।

यूट्यूब पर ये वीडियो लगभग 8 मिनट का है, जिसमें लोगों के खूब कमेंट आ रहे हैं। विजय यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि वॉट वी डू टुडे, विल डिफाइन द फ्यूचर ऑफ ऑर कंट्री (हम जो आज कर रहे हैं, वह हमारे देश का भविष्य को तय करेगा)।

क्या हुआ कि हम बॉर्डर पर पर नहीं गए, लेकिन इस देश के कोने-कोने में जाकर फाइनेंशियल सर्विस दी। जब इतिहास लिखा जाएगा न, तो हमारा नाम जरूर होगा।

वहीं ट्विटर यूजर्स ने इसपर नाराजगी भी जताई है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement