Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. दार्जलिंग में फिर भड़की हिंसा, प्रदर्शनकारियों ने रेलवे स्टेशन में लगाई आग, सेना तैनात

दार्जलिंग में फिर भड़की हिंसा, प्रदर्शनकारियों ने रेलवे स्टेशन में लगाई आग, सेना तैनात

दार्जलिंग में हिंसा की ताजा घटना के बाद एक बार फिर सेना को तैनात कर दिया गया है। हिंसा की ये घटना सोनादा इलाके में हुई जहां बीती रात कथित पुलिस गोलीबारी में एक युवक के मारे जाने के बाद वहां गोरखालैंड समर्थकों ने एक पुलिस चौकी और एक ट्वॉय ट्रेन स्टेश

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: July 08, 2017 18:36 IST
darjeeling- India TV Hindi
darjeeling

दार्जलिंग (पश्चिम बंगाल): दार्जलिंग में हिंसा की ताजा घटना के बाद एक बार फिर सेना को तैनात कर दिया गया है। हिंसा की ये घटना सोनादा इलाके में हुई जहां बीती रात कथित पुलिस गोलीबारी में एक युवक के मारे जाने के बाद वहां गोरखालैंड समर्थकों ने एक पुलिस चौकी और एक ट्वॉय ट्रेन स्टेशन फूंक दिया। गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (GJM) कार्यकर्ताओं और गोरखा नेशनल लिबरेशन फ्रंट (GNLF) की भी दार्जीलिंग के सोनादा और चौकबाजार में झाड़प हुई। वहीं, इस पर्वतीय क्षेत्र में अनिश्चिचतकालीन बंद 24 वें दिन भी जारी रहा। 

रक्षा सूत्रों ने बताया कि हिंसा की ताजा घटना के मद्देनजर सोनादा और दार्जीलिंग में करीब सौ- सौ कर्मियों की सेना की दो टुकड़ियां तैनात की गई है। जीएनएलएफ प्रवक्ता नीरज जिम्बा ने दावा किया कि सुरक्षा बलों ने बीती रात युवक ताशी भुटिया की गोली मार कर हत्या कर दी, जब वह सोनादा में दवा खरीदने गया था। हालांकि, पुलिस ने कहा कि उनके पास गोलीबारी की कोई रिपोर्ट नहीं है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, फिलहाल हमारे पास गोलीबारी की कोई खबर नहीं है। हम घटना का पता लगा रहे हैं। हम बाद में आपको ब्योरा देंगे।

 
गोलीबारी के बारे में पूछे जाने पर पुलिस महानिरीक्षक जावेद शमीम ने कहा, जांच के बाद इस बारे में पता चल पाएगा। जीजेएम और पर्वतीय क्षेत्र की अन्य पार्टयिों ने पुलिस के पास एक शिकायत दर्ज करा कर पुलिस पर युवक की हत्या करने का आरोप लगाया है। जीजेएम नेता बिनय तमांग ने बताया, पुलिस ने बगैर किसी कारण के युवक की हत्या कर दी। उसके शरीर पर गोलियों के निशान हैं। हमने इसमें संलिप्त पुलिसकर्मियों को दंडित करने की मांग की है। युवक की मौत की खबर फैलते ही गोरखालैंड के सैकड़ों समर्थक सड़कों पर उतर आए और पुलिस ज्यादती के खिलाफ नारेबाजी की। उनकी पुलिस के साथ झाड़प हुई और सोनादा में एक पुलिस चौकी और दार्जलिंग- हिमालयन रेलवे के एक ट्वाय ट्रेन स्टेशन को आग के हवाले कर दिया। यह स्टेशन यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement