Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. गुजरात: दाहोद में शख्स की मौत के बाद भड़की हिंसा, गांववालों ने किया पुलिस स्टेशन पर हमला

गुजरात: दाहोद में शख्स की मौत के बाद भड़की हिंसा, गांववालों ने किया पुलिस स्टेशन पर हमला

गांव वाले शव लेकर पुलिस स्टेशन आये और FIR दर्ज करने की मांग करने लगे लेकिन पुलिस इसे एक्सिडेंटल डेथ मानने पर ही तुली रही जिसके बाद तनाव बढ गया। गांववालों ने पुलिस स्टेशन पर पथराव कर दिया जिसमें पुलिस के दो बड़े अफसरों समेत 8 पुलिस कर्मी घायल हो गये।

Edited by: India TV News Desk
Published on: October 27, 2017 9:37 IST
dahod- India TV Hindi
dahod

नई दिल्ली: एक शख्स की मौत के बाद गुजरात के दाहोद में हिंसा भड़क गई है और लोगों ने पुलिस थाने पर हमला बोल दिया। जानकारी के अनुसार दाहोद के गर्बदा तालुका के चिवाकोटा गांव में यह हिंसा तब भड़की जब चोरी के एक आरोपी के भाई को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया और उसके बाद उसकी मौत हो गई। गांव वालों का आरोप है कि पुलिस ने बदमाश के भाई को पीट-पीट कर मारा और रास्ते में छोड़कर चले गये जिसके थोड़ी देर के बाद वो शख्स मर गया।

गांव वाले शव लेकर पुलिस स्टेशन आये और FIR दर्ज करने की मांग करने लगे लेकिन पुलिस इसे एक्सिडेंटल डेथ मानने पर ही तुली रही जिसके बाद तनाव बढ गया। गांववालों ने पुलिस स्टेशन पर पथराव कर दिया जिसमें पुलिस के दो बड़े अफसरों समेत 8 पुलिस कर्मी घायल हो गये। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की जिसमें एक शख्स को गोली लगने से मौत हो गई।

लोगों की मांग है कि युवक की मौत के आरोपी को गिरफ्तार किया जाए। इसी मांग के साथ भीड़ ने थाने पर पथराव करने के अलावा वाहनों में आग लगा दी। भीड़ हो भगाने के लिए की गई फायरिंग में एक किसान की मौत हो गई जिससे हिंसा और ज्यादा भड़क गई।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement