Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. विजय संकल्प रैली: पीएम मोदी बोले- 'अब वीर जवानों के बलिदान का चुन-चुनकर हिसाब लेता है भारत'

विजय संकल्प रैली: पीएम मोदी बोले- 'अब वीर जवानों के बलिदान का चुन-चुनकर हिसाब लेता है भारत'

बिहार की राजधानी पटना में विजय संकल्प रैली में पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित किया। पीएम से पहले मंच से सीएम नीतीश कुमार और रामविलास पासवान ने लोगों को संबोधित किया।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : March 03, 2019 14:59 IST
Pm Modi
Pm Modi

पटना: बिहार की राजधानी पटना में विजय संकल्प रैली में पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित किया। पीएम से पहले मंच से सीएम नीतीश कुमार और रामविलास पासवान ने लोगों को संबोधित किया। ऐसा पहली बार हुआ है जब बिहार के किसी राजनीतिक मंच पर नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार और रामविलास पासवान एक साथ मौजूद रहे। नीतीश 2009 के लोकसभा चुनाव के दौरान लुधियाना में एनडीए की रैली के बाद पहली बार मोदी के साथ मंच साझा किया। 

पीएम मोदी का संबोधन 

- आप सभी साक्षी है, जब हमारे देश की सक्षम सेना आतंक को कुचलने में जुटी है। चाहे वो सीमा के भीतर हो या बाहर, ऐसे समय में देश के भीतर ही कुछ लोग क्या-क्या कर रहे हैं? देश की सेना का मनोबल बढ़ाने की बजाय वो ऐसे काम कर रहें हैं, जिससे दुश्मन के चेहरे खिल रहे हैं: पीएम मोदी

- विपक्षी दलों के नेता हमारे जवानों के पराक्रम पर संदेह कर रहे हैं। जैसे इन लोगों ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाये थे, वैसे ही वे अब आतंकी ठिकानों पर हुए हवाई हमलों का सबूत मांगने लगे हैं: पीएम मोदी

- अब नया हिंदुस्तान नई रीति और नई नीति के साथ आगे बढ़ रहा है। अब भारत अपने वीर जवानो के बलिदान पर चुप नहीं बैठता, चुन-चुन कर हिसाब लेता है: पीएम मोदी

- जब आतंक की फैक्ट्री चलाने वालों के खिलाफ एक सुर से बात करने की ज़रूरत थी, तब दिल्ली में 21 पार्टियां मिलकर मोदी के खिलाफ, केंद्र की NDA सरकार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित करने के लिए इकट्ठी हुईं थी: पीएम मोदी

- आप सभी साक्षी है, जब हमारे देश की सक्षम सेना आतंक को कुचलने में जुटी है। चाहे वो सीमा के भीतर हो या बाहर, ऐसे समय में देश के भीतर ही कुछ लोग क्या क्या कर रहे हैं? देश की सेना का मनोबल बढ़ने की बजाय वो ऐसे काम कर रहें हैं, जिससे दुश्मन के चेहरे खिल रहे हैं: पीएम मोदी

- सुरक्षा चाहे गरीब की हो या देश की, देश पर बुरी नजर रखने वालों के सामने आपका ये चौकीदार और हमारा NDA गठबंधन दीवार बनकर खड़ा है: पीएम मोदी

- गरीब और मध्यम वर्ग के पसीने पर जो अपनी दुकानें चला रहे थें वो अब आपके इस चौकीदार से परेशान है और इसलिए मुझे गाली देने का कॉम्पिटिशन चल रहा है। लेकिन, आप आश्वस्त रहिए आपका ये चौकीदार पूरी तरह से चौकन्ना है: पीएम मोदी

- हमारे किसानों के लिए भी देश के इतिहास की सबसे बड़ी योजना 'पीएम किसान सम्मान निधि' अब जमीन पर उतर गई है। इस योजना का लाभ बिहार के 1.5 करोड़ से अधिक किसानों सहित देश के लगभग 12 करोड़ किसानों को होगा: पीएम मोदी

- हमारी सरकार ये सुनिश्चित करने में जुटी है कि बिहार में विकास की पंचधारा यानि बच्चों को पढ़ाई, युवा को कमाई, बुजुर्गों को दवाई, किसान को सिंचाई और जन-जन की सुनवाई, सुनिश्चित हो: पीएम मोदी

- चारे के नाम पर क्या-क्या हुआ है, ये बिहार के लोग बहुत बेहतर तरीके से जानते हैं: पीएम मोदी

- यहां गांव और शहरों की सड़कों को, यहां के नेशनल हाईवे का चौड़ीकरण हुआ है। जो पुराने पुल हैं उनको सुधारा जा रहा है, नए फ्लाइओवर्स का निर्माण किया जा रहा है। रेलवे की पुरानी व्यवस्थाओं में सुधार किया गया है, उनका बिजलीकरण हो रहा है: पीएम मोदी

- आपका प्रधानसेवक होने के नाते मुझे कईं बार बिहार आने का मौका मिला है। मुझे ये देखकर खुशी होती है कि नितीश बाबू जैसे कर्मठ, शालीन और गरीबों की चिंता करने वाले व्यक्तित्व ने कैसे बिहार को उस पुराने दौर से बहार निकालकर एक नई दिशा दी है: पीएम मोदी

- एनडीए की सरकार ये सुनिश्चित करने में जुटी है कि बिहार में विकास की पंचधारा यानि बच्चों को पढ़ाई, युवा को कमाई, बुजुर्गों को दवाई, किसान को सिंचाई और जन-जन की सुनवाई, ये सुनिश्चित हो: पीएम मोदी

- पटना के इस ऐतिहासिक गांधी मैदान से आप सभी के साथ कुछ पल साझा करने का सौभाग्य आज मुझे और मेरे सारे साथियों को फिर से मिला है: पीएम मोदी

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement