नई दिल्ली: वियतनाम की VietJet एयरलाइन अपने नाम से ज्यादा 'बिकिनी एयरलाइन' के नाम से जानी जाती है। ये एयरलाइन जल्द ही अपनी सेवा भारत से शुरू करने जा रही है लेकिन इस एयरलाइन के संचालन से पहले ही सोशल मीडिया पर इसे लेकर बहस शुरू हो गई है। लोग इस बात को लेकर भी सरकार पर तंज कस रहे हैं कि जिस देश में भारतीय संस्कृति की दुहाई देकर वेलेंटाइन डे मनाते युवाओं का विरोध होता हो, वहां बिकनी पहने एयरहोस्टेस रहेंगी तो क्या होगा।
गौरतलब है कि हर एयरलाइंस की एयरहोस्टेस और उनकी यूनिफॉर्म न सिर्फ एयरलाइंस की पहचान होती है बल्कि एयर ट्रेवल करने वालों के बीच आकर्षण का केंद्र होता हैं। यहां तक की कुछ एयरलाइंस की एयरहोस्टेज की यूनिफॉर्म तो उन देश की संस्कृति की परिचायक होती हैं लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि कुछ एयरलाइंस मार्केटिंग स्टेट्रर्जी के तहत एयर हॉस्टेज की ऐसी ड्रेस डिजाइन करवाते है, ताकि ज्यादा से ज्यादा कस्टमर्स को विमान यात्रा के लिए अट्रेक्ट किया जा सकें।
ऐसी ही एक एयरलाइसं है वियतनाम की VietJet एयरलाइन। इस एयरलाइन की एयरहोस्टेस का ड्रेस कोड बिकिनी कम्पनी की सीईओ 'Nguyen Thi Phuong Thao' ने चुना है। बता दें कि वे वियतनाम की पहली बिलियनएयर महिला हैं। हाल ही में ये एयरलाइन फुटबॉल टीम के वेलकम में एयरहोस्टेस को लांजरी पहनाने के लिए चर्चा रही थी। यह एयरलाइन दुनिया की सबसे विवादास्पद एयरलाइनों में से एक है, क्योंकि, कुछ देश बिकनी होस्टेस की इस कॉन्सेप्ट के खिलाफ हैं और हो सकता है कि भारत में भी आगे चलकर इस एयरलाइंस का विरोध हो।
इस एयरलाइंस की एयरहॉस्टेज का सलेक्शन उसकी क्वालीफिकेशन, ग्रूमिंग और पर्सनेलिटी के अलावा बिकिनी परेड के आधार पर की जाती हैं। ये लॉ बजट एयरलाइन ने एक बार उड़ान के दौरान फैशन शो का आयोजन किया था। जिसमें स्विमिंग सूट पहने हुए मॉडल ने पार्टीसिपेट किया था। जिसके वजह से ये एयरलाइन खूब हाईलाइट में आया था। लेकिन उड़ान के दौरान हवाई नियमों को ताक पर रखकर इस फैशन शो को आयोजित करने की वजह से इस एयरलाइन पर जुर्माना भी लगाया गया था। इस एयर लांइस को 2016 में शीर्ष 500 ब्रांडों में से सर्वश्रेष्ट एशिया का बेस्ट लो कॉस्ट कैरियर का खिताब भी मिल चुका हैं।
ताजा आंकड़ों के मुताबिक, VietJet के विमान अभी घरेलू और विदेश में करीब 60 रूट पर ऑपरेट होता है। 2023 तक कंपनी का लक्ष्य 200 एयरक्राफ्ट अपने बड़े में शामिल करने का है। एयरलाइंस ने अपनी पहले कमर्शियल फ्लाइट दिसंबर 2011 में शुरू की थी। लेकिन, अपने बिकनी कन्सेप्ट और एयर होस्टेसेस के ड्रेस कोड के कारण कम समय में ज्यादा उपलब्धि हासिल की और देश की दूसरी सबसे बड़ी एयरलाइन बन गई।