नई दिल्ली: चेन्नई में एक बस पर सवार 20 से ज्यादा बच्चे आचानक एक साथ बस से गिर गए। गर्मियों की छुट्टी के बाद कल स्कूल खुले थे। सरकारी बस में सवार होकर ये बच्चे कॉलेज के नाम के नारे लगाते और डांस करते हुए सफर कर रहे थे तभी बस वाले ने ब्रेक लगा दिया। ब्रेक लगते ही बच्चे बस के आगे गिर गए। घटना सोमवार की है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चेन्नई के पच्चईअप्पास कॉलेज के छात्र महानगर परिवहन की बस संख्या 40A में सवार थे, छात्रों से बस पहले ही भर चुकी थी। कंडेक्टर और चालक के मना करने के बावजूद कई सारे छात्र बस की छत पर चढ़ गए और पूरे रास्ते कॉलेज के नाम के नारे लगाते और डांस करते हुए आगे बढ़ रहे थे। बस के आगे भी बाइक पर कॉलेज के छात्र चल रहे थे।
अयनावरम के पास अचानक बस के आगे बाइक पर चल रहे एक छात्र ने ब्रेक लगा दिया और बस ड्राइवर को भी ब्रेक लगाना पड़ा जिसके चलते बस की छत पर सवार करीब 20 छात्र संतुलन खोकर धड़ाम से नीचे गिर गए।
जब पुलिस पहुंची तब तक डर के मारे सभी छात्र वहाँ से भाग खड़े हुए। पुलिस ने करीब 13 छात्रों से पूछताछ की फिर उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। कॉलेज खुलते समय अपनी जान को जोखिम में डालकर स्टंट करने का चेन्नई में ये कोई पहला मामला नहीं है।