नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के गोंडा के एक गांव में दुल्हन को लाने जब बारात पहुंची तब दूल्हे के साथ एक ऐसा वाकया हुआ जिसे वो कभी भूल नहीं पायेगा। हुआ ऐसा कि जब रस्मों के अनुसार दूल्हा कुएं की परिक्रमा कर रहा था तब अचानक घोड़ी बिदक गई और उसने दूल्हे सहित कुएं में छलांग लगा दी। ये भी पढ़ें: भारत और चीन में बढ़ी तल्खियां, जानिए किसके पास है कितनी ताकत
इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया। हंसी-खुशी के माहौल में एकदम से परेशानी का साया छा गया। दरअसल, घुड़चढ़ी की रस्म के बाद दूल्हे को घोड़ी पर बैठकर कुएं के फेर लगाने थे। किसी तरह जेसीबी मशीन के जरिए घोड़ी और दूल्हे को रस्सी के जरिए कुएं से बाहर निकाला गया।
जानकारी के मुताबिक बुधवार शाम गांव के मोहम्मद वहीद के पुत्र कुन्ने की बारात रसूलपुर जानी थी और रस्म के मुताबिक घुड़चड़ी के बाद दूल्हा घोड़ी पर बैठकर कुएं का फेरा लगा रहा था तभी किसी ने घोड़ी के पास पटाखे फोड़ दिए, इससे घोड़ी बिदक गई।
ये भी पढ़ें: जानिए कौन है सैयद सलाहुद्दीन, जिसने कश्मीर घाटी को भारतीय बलों की कब्रगाह बनाने की खायी थी कसम
अगर सांप काटे तो क्या करें-क्या न करें, इन बातों का रखें ध्यान...