Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. VIDEO: बिस्किट में डॉलर-मूंगफली में नोट, विदेशी करेंसी की ऐसी तस्करी पहले नहीं देखी होगी

VIDEO: बिस्किट में डॉलर-मूंगफली में नोट, विदेशी करेंसी की ऐसी तस्करी पहले नहीं देखी होगी

तस्करी करने वाले कैसे-कैसे हथकंडे आज़माते हैं इसकी तस्वीरें आप भी देखेंगे तो हैरान रह जाएंगे। दिल्ली एयरपोर्ट पर एक शख्स दुबई जा रहा था।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : February 13, 2020 9:55 IST
VIDEO: बिस्किट में डॉलर-मूंगफली में नोट, नोटों की ऐसी तस्करी पहले नहीं देखी होगी
VIDEO: बिस्किट में डॉलर-मूंगफली में नोट, नोटों की ऐसी तस्करी पहले नहीं देखी होगी

नई दिल्ली: तस्करी करने वाले कैसे-कैसे हथकंडे आज़माते हैं इसकी तस्वीरें आप भी देखेंगे तो हैरान रह जाएंगे। दिल्ली एयरपोर्ट पर एक शख्स दुबई जा रहा था। इससे पहले की वो फ्लाइट पर चढ़ता सुरक्षा में तैनात जवानों को उस पर शक हो गया। उसके बाद तो जो राज खुला उसे देखकर सब चौंक गए। तलाशी के दौरान जब बिस्किट के पैकेट फाड़े गए, मूंगफली के छिलके उतारे गए, यहां तक कि पके मांस को कुरेदा गया तो सभी की आंखें फटी की फटी रह गईं।

मुराद आलम नाम के शख्स को इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर संदिग्ध हरकत के बाद पकड़ा गया। ये शख्स एयर इंडिया की फ्लाइट से दुबई भागने की फिराक में था। तस्कर मुराद विदेशी करेंसी को एजेंसियों की नजर से छुपाकर दुबई ले जाने की फिराक में था। 

मुराद के पास से बिस्कुल के ऐसे पैकेट पकड़े गए है सीलबंद थी और उन्हें जब खोला गया और पहला तथा अंतिम बिस्कुट हटाया गया तो उसमें भी विदेशी करेंसी निलकर सामने आई। मुराद अपने साथ प्रोसेस्ड मीट भी लेकर चल रहा था, उसे जब ध्यान से देखा गया तो उसमें भी विदेशी करेंसी मिली।

जो करेंसी बरामद की गईं वो सऊदी अरब, कतर, कुवैत और ओमान की मुद्रा है जिसकी कीमत इंडियन करेंसी के हिसाब से करीब 45 लाख है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement