Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. VIDEO: बजरंग दल की गुंडागर्दी, राष्ट्रभक्ति के नाम पर इमाम को मारा थप्पड़

VIDEO: बजरंग दल की गुंडागर्दी, राष्ट्रभक्ति के नाम पर इमाम को मारा थप्पड़

कार्यकर्ता स्थानीय मस्जिद में पहुंच गए और इमाम को बाहर निकाल कर उनपर भारत माता की जय बोलने का दबाव बनाने लगे। इतना ही नहीं कार्यकर्ताओं ने इमाम को थप्पड़े भी मारे। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि इलाके में बड़ी संख्या में लोग बाहर से आकर बस गए

Written by: Sailesh Chandra @chandra_sailesh
Published : July 12, 2017 10:25 IST
Bajrang Dal
Bajrang Dal

नई दिल्ली: सोमवार को अमरनाथ का दर्शन कर लौट रहे शिवभक्तों पर हुए कायराना आतंकी हमले से पूरा देश गुस्से में हैं और जगह-जगह विरोध हो रहा है। हरियाणा के हिसार में भी बजरंग दल के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद का पुतला भी जलाया लेकिन देखते ही देखते उनका प्रदर्शन हिंसक हो गया। ये भी पढ़ें: भारत और चीन में बढ़ी तल्खियां, जानिए किसके पास है कितनी ताकत

कार्यकर्ता स्थानीय मस्जिद में पहुंच गए और इमाम को बाहर निकाल कर उनपर भारत माता की जय बोलने का दबाव बनाने लगे। इतना ही नहीं कार्यकर्ताओं ने इमाम को थप्पड़े भी मारे। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि इलाके में बड़ी संख्या में लोग बाहर से आकर बस गए हैं जिनके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं हैं। इनका ये भी आरोप है कि मस्जिद में ही ऐसे लोगों को पनाह दी जाती है।

फिलहाल इस मारपीट के बाद बने तनाव के हालात को देखते हुए पुलिस ने मस्जिद की सुरक्षा बढ़ा दी है। इसके साथ ही मस्जिद के लोगों ने 150 से 200 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है जिसके बाद पुलिस ने शिनाख्त कर कार्रवाई का भरोसा दिया है।

ये भी पढ़ें: जानिए कौन है सैयद सलाहुद्दीन, जिसने कश्मीर घाटी को भारतीय बलों की कब्रगाह बनाने की खायी थी कसम

अगर सांप काटे तो क्या करें-क्या न करें, इन बातों का रखें ध्यान...

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement