देहरादून: उप सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल देवराज अन्बु ने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो सेना एक और सर्जिकल स्ट्राइक करने से नहीं हिचकेगी। शनिवार को यहां प्रतिष्ठित भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड की सलामी लेने के बाद लेफ्टिनेंट जनरल अन्बु ने ये बयान दिया।
लेफ्टिनेंट जनरल अन्बु ने संवाददाताओं द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘हमारी सेना सीमा पार आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक कर अपनी ताकत का अहसास पहले ही करा चुकी है और अगर शत्रु ने हमें चुनौती दी तो हम दोबारा ऐसा करने से नहीं हिचकेंगे।’’
सैन्य बलों में महिलाओं को लड़ाकू भूमिका देने के सवाल पर उप सेना प्रमुख ने कहा कि इस संबंध में विभिन्न पहलुओं पर विचार किया जा रहा है क्योंकि पाकिस्तान और चीन से लगी सीमाओं पर हालात देश के बाकी हिस्सों से काफी अलग हैं। IMA में शनिवार को हुई POP में सात मित्र देशों के 80 कैडेट्स समेत कुल 427 कैडेट पास हुए।