नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 'वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट का उद्घाटन किया। गांधीनगर में ये समिट 18 से 20 जनवरी तक चलेगी। वहीं मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का दवा है कि वाइब्रेंट गुजरात समिट इस बार सबसे अलग है, सबसे खास है। दुनिया के 50 देशों के कारोबारी प्रतिनिधिमंडल इसमें हिस्सा ले रहे हैं, लेकिन इसमें पाकिस्तान की भागीदारी नहीं होगी। दावा किया जा रहा कि अहमदाबाद शॉपिंग फेस्टिवल दुबई शॉपिंग फेस्टिवल को टक्कर दे रहा है। वाइब्रेंट गुजरात की इस बार की थीम महात्मा गांधी के आदर्शों पर रखी गई है। महात्मा गांधी के 150वीं जयंती के मौके पर फ्लावर फेस्टिवल से लेकर वॉटर फेस्टिवल तक में महात्मा गांधी के आदर्शों की छाया और छाप नजर आने वाली है।
9th edition of Vibrant Gujarat summit LIVE UPDATES:
-पिछले 4 वर्षों में, हमने वर्ल्ड बैंक की डूइंग बिजनेस रिपोर्ट की ग्लोबल रैंकिंग में 65 स्थानों की छलांग लगाई है लेकिन हम अभी भी संतुष्ट नहीं हैं
-मैंने अपनी टीम को और अधिक मेहनत करने के लिए कहा है ताकि भारत अगले साल शीर्ष 50 में रहे
-हमारे साथ बिजनस करना एक बड़ा मौका है क्योंकि हमारे पास वर्ल्ड क्लास इंजिनियरिंग एजुकेशन सिस्टम है, हमारे पास दुनिया की सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाएं हैं
-बीते 4 सालों में हमने FDI के तौर पर 263 बिलियन डॉलर प्राप्त किया जो बीते 18 सालों में मिले FDI का 43% है
-हमारी सरकार का जोर गवर्नेंस बढ़ाने पर रहता है, हमारी सरकार ने रिफॉर्म से जुड़े कई महत्वपूर्ण फैसले किए
-हमारी सरकार का मंत्र है 'रिफॉर्म, ट्रांसफॉर्म, परफॉर्म ऐंड फर्दर परफॉर्म'
-वाइब्रेंट गुजरात अब ग्लोबल इवेंट बन गया है। वहीं, भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है
-आयुष्मान भारत योजना से 50 करोड़ गरीबों को ये विश्वास मिला है कि गंभीर बीमारी में सरकार उनके साथ है। इलाज के लिए उन्हें अपना घर-जमीन गिरवी रखने की जरूरत नहीं है
-इस योजना से सिर्फ 100 दिन के भीतर 7 लाख गरीबों का मुफ्त इलाज हुआ है
-सामान्य वर्ग के गरीबों के लिए शिक्षण संस्थानों और सरकारी सेवाओं में 10% आरक्षण का प्रावधान किया गया है। -केंद्र सरकार सहित कई राज्यों ने इसे लागू करने के आदेश जारी किए हैं। देश के 40,000 कॉलेजों और 900 विश्वविद्यालयों में ये आरक्षण नए सत्र से लागू हो जाएगा
-गुजरात पूरे भारत में सबसे बेहतरीन बिजनस स्प्रिट का प्रतिनिधित्व करता है। वाइब्रेंट गुजरात ने उद्यमियों के आत्मविश्वास को बढ़ाया है
-वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा- मैं वाइब्रेंट गुजरात के 15 साझेदार देशों का स्वागत करता हूं
-गांधीनगर के महात्मा मंदिर में वाइब्रैंट गुजरात ग्लोबल समिट के 9वें संस्करण के उद्घाटन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
-वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन से इतर उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शावकत मिर्जियोयेव के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की द्विपक्षीय बैठक।
वाइब्रेंट गुजरात में शामिल होने के लिए गुजरात पहुंचे दुनिया भर के लोग बदलते भारत की बदलती तस्वीर देख रहे हैं। अहमदाबाद ही नहीं, दुनिया के नक्शे पर भारत के अलग-अलग शहरों की तस्वीर कैसे बदल रही है, अलग-अलग झांकियों के जरिए ये दिखाने की कोशिश है। महात्मा मंदिर कनवोकेशन सेंटर में सुबह साढ़े आठ बजे से वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के पहले दिन की शुरुआत होगी जो दिन भर अलग-अलग कार्यक्रमों के साथ देर शाम साढ़े आठ बजे राजभवन में डिनर के कार्यक्रम के साथ खत्म होगी।
ये है पूरा शेड्यूल
- सुबह साढ़े 8 से 9 बजकर 45 मिनट तक प्रधानमंत्री का शहर के वीवीआईपी लोगों से मुलाकात का कार्यक्रम है
- सुबह दस बजे वाइब्रेंट सेशन का उद्घाटन होगा जो दोपहर एक बजे तक चलेगा
- शाम 5 बजकर 30 मिनट से 6.30 बजे तक प्रधानमंत्री विदेशी कारोबारियों से मिलेंगे
- शाम 6 बजकर 40 मिनट से 7 बजकर 30 मिनट तक प्रधानमंत्री महात्मा मंदिर के दांडी कुटीर में लेजर शो देखेंगे
- आखिर में रात 7 बजकर 30 मिनट से 8 बजकर 30 मिनट तक राजभवन में डिनर का कार्यक्रम है
इस बार वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट को पहले से कहीं ज्यादा विशाल और व्यापक करने की कोशिश हुई है। इस बार समिट में 30 हजार से ज्यादा देश विदेश से मेहमान शामिल हो रहे हैं और करीब 26 हजार छोटी-बड़ी कंपनियां हिस्सा ले रही हैं। गांधीगर में हेलीपेड ग्राउंड पर ग्लोबल ट्रेड शो होगा, जिसमे 1200 से अधिक कंपनियां हिस्सा लेंगी। इसमें 5 देश के प्रधानमंत्री और 21 देश के वित्तमंत्री मौजूद रहेंगे। 19 जनवरी को 'अफ्रीका डे' मनाया जायेगा जिसमें अफ्रीका के 54 में से 45 देश हिस्सा लेंगे। हालांकि वीजा न मिलने से वाइब्रेंट गुजरात समिट में पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल शामिल नहीं होगा।
इससे पहले अहमदाबाद में कल प्रधानमंत्री मोदी जब अहमदाबाद शॉपिंग फेस्टिवल का उद्घाटन करने पहुंचे थे तो एक खादी की दुकान पर उनकी नजर टिक गई। फेस्टिवल में हजारों दुकानें हैं लेकिन उन्होंने इस दुकान से एक जैकेट खरीदी और यही नहीं उन्हेंने अपने रूपे डेबिट कार्ड से इसका पेमेंट भी किया। दावा किया जा रहा है कि ये देश का सबसे बड़ा ट्रेड शो है। इसमें मॉल से लेकर फुटपाथ पर सामान बेचने वाले दुकानदारों तक को शामिल किया गया है। वैसे तो 12 दिनों तक ये फेस्टिवल चलेगा लेकिन पीएम मोदी तीन दिन गुजरात में रहेंगे। पीएम मोदी के दौरे का आज दूसरा दिन है।