Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. रामलीला मैदान पर 'अयोध्‍या लीला': राम मंदिर पर नहीं आया अध्यादेश तो 31 जनवरी को प्रयागराज में होगा शंखनाद- अवधेशानंद

रामलीला मैदान पर 'अयोध्‍या लीला': राम मंदिर पर नहीं आया अध्यादेश तो 31 जनवरी को प्रयागराज में होगा शंखनाद- अवधेशानंद

संसद के शीतकालीन सत्र के शुरू होने के पहले विश्व हिंदू परिषद अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए विधेयक पेश करने की मांग को लेकर विशाल धर्म सभा आयोजित कर रहा है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: December 09, 2018 15:54 IST
File Photo- India TV Hindi
Image Source : PTI File Photo

नई दिल्ली। राम मंदिर के निर्माण की मांग को लेकर विश्‍व हिंदु परिषद की धर्म सभा दिल्‍ली के रामलीला मैदान पर चल रही है। संसद के शीतकालीन सत्र के शुरू होने के पहले अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए विधेयक पेश करने की मांग को लेकर आयोजित विश्व हिंदू परिषद की इस विशाल धर्म सभा में देश भर से आए साधु-संत मौजूद हैं। 

रामलीला मैदान में हो रही इस धर्म सभा को संबोधित करते हुए RSS के कार्यकारी प्रमुख सुरेश भैय्याजी जोशी ने कहा कि 'हमारा किसी के साथ संघर्ष नहीं है। हम इन सभी विषयों पर शांति से चर्चा और प्रयास करना चाहते हैं। अगर संघर्ष ही करना होता तो इतने दिनों तक राह नहीं देखते।' उन्होंने कहा कि 'देश सिर्फ रामराज्य चाहता है। रामराज्य में न्याय है, शांति है।'

भैय्याजी जोशी ने कहा कि 'आज सत्ता के केंद्र में जो लोग हैं, हम उनसे भी अपील करते हैं कि लोगों की धार्मिक भावना का सम्मान करें। जनभावना की उपेक्षा करके देश कभी आगे नहीं बढ़ सकता।' उन्होंने कहा कि 'आज सत्ता में बैठे लोग, लोगों की भावनाओं से परिचित भी हैं और सहमत भी हैं। राम मंदिर का निर्माण सत्ता में बैठे लोगों का भी संकल्प है, इस संकल्प की पूर्ती की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए।'

VHP  का प्लान 'B'

सभा को संबोधित करते हुए स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज ने कहा कि राम मंदिर पर अध्यादेश नहीं आया तो 31 जनवरी प्रयागराज में शंखनाद होगा। इससे पहले शनिवार को विहिप के महासचिव सुरेंद्र जैन ने कहा था कि अगर किसी स्थिति में संसद के शीतकालीन सत्र में विधेयक नहीं लाया गया तो अगली ‘धर्म सभा’ में आगे के कदम पर फैसला होगा। इसका आयोजन अगले साल 31 जनवरी और एक फरवरी को महाकुंभ के इतर प्रयागराज में होगा। बता दें कि ये VHP की ये धर्मसभा ऐसे वक्त पर हो रही है जबसे दो दिन बार संसद का शीतकालीन सत्र की शुरुआत होनी है।

 
दिल्ली ट्रैफिक अपडेट्स

शांतिपूर्ण तरीके से VHP की धर्म सभा को पूरा कराने और सुरक्षा के लिहाज से दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अलग इंतजाम किए हैं। इसके लिए दिल्ली ट्रैफिक ने कई रास्तों पर यातायात रोक दिया है और कई रास्तों को डायवर्ट कर दिया है।​ रंजीत सिंह फ्लाईओवर पर गुरू नानक चौक से बाराखंबा रोड, विवेकानंद मार्ग (दोनों ओर से), JLN मार्ग (राजघाट से दिल्ली गेट तक), R/A कमला मार्केट से गुरू नानक चौक और VIP गेट के पास चमन लाल मार्ग पर यातायात बंद रहेगा।

इसके अलावा JLN मार्ग पर राजघाट से अजमेरी गेट तक, दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर ITO से मिंटो रोड तक, देश बंधु गिप्ता रोड पर पहाड़गंज चौक और Y प्वाइंट शीला सिनेमा से अजमेरी गेट, आसिफ अली रोड, श्रद्धानंद मार्ग, बाराखंबा टॉलस्टॉय मार्ग पर कमर्शियल व्हीकल नहीं चलेंगे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement