राजस्थान में वसुंधरा सरकार ने एक नया आदेश जारी किया है जिसके अनुसार अब राजस्थान के सरकारी हॉस्टल में अब राष्ट्रगान अनिवार्य कर दिया गया है। वसुंधरा सरकार के नए आदेश के मुताबिक अब हॉस्टल में रहने वाले सभी छात्रों को हर रोज सुबह राष्ट्रगान गाना जरूरी होगा। राजस्थान सरकार ने ये आदेश राज्य के सभी 800 सरकारी हॉस्टल पर लागू किया है। (इवांका ट्रंप ग्लोबल बिज़नेस समिट में भाग लेने भारत पहुंचीं)
सरकारी आदेश के मुताबिक अब हॉस्टल में रहने वाले सभी छात्रों को रोज सुबह 7 बजे सुबह की प्रार्थना के दौरान राष्ट्रगान भी गाना होगा। राजस्थान सरकार का कहना है कि इससे बच्चों में राष्ट्र के प्रति देशभक्ति का जज़्बा जगाने में मदद मिलेगी। आपको बता दें कि इससे पहले भी राष्ट्रगान को गाए जाने के लिए कई नियम निकाले गए थे। हाल ही में जयपुर नगर निगम में भी रोज सुबह राष्ट्रगान की शुरुआत की गई है।
इससे पहले शीर्ष न्यायालय ने 23 अक्तूबर को कहा था कि लोगों को अपनी देशभक्ति साबित करने के लिए सिनेमा घरों में खडे होने की जरुरत नहीं है। न्यायालय ने केंद्र से कहा कि वह सिनेमाघरों में राष्ट्रगान आयोजित करने के नियमन के लिए नियमों में संशोधन पर विचार करे। शीर्ष न्यायालय ने यह भी कहा कि यह मानकर नहीं चला जा सकता कि यदि कोई व्यक्ति राष्ट्रगान के दौरान खडा नहीं होता है तो वह कम देशभक्त है।