मुंबई। राष्ट्रवाद के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) को परास्त करने के लिए महाराष्ट्र की महाविकास आघाडी सरकार ने नया दांव चला है, राज्य के सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में होने वाले सार्वजनिक कार्यक्रमों की शुरुआत राष्ट्रगीत करना अनिवार्य किया गया है। मंगलवार को महाराष्ट्र सरकार की तरफ से इसको लेकर आदेश जारी किया गया है। सरकार की दलील है कि छात्रों में देशभक्ती की भावना पैदा हो और आजादी के लिए बलिदान देने वालों की जानकारी मिले, इसलिए यह फैसला लिया गया है।