नोएडा: आरुषि-हेमराज हत्याकांड पर इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसले आने के बाद आरुषि की चाची वंदना तलवार ने कहा कि हाईकोर्ट के फैसले से हमें काफी राहत मिली है। 10 साल हमारे परिवार के लिए काफी मुसीबत भरे रहे। उन्होंने कहा, 'मैं भगवान का बहुत धन्यवाद करना चाहती हूं। हमनें 10 साल बहुत संघर्ष किया है।'
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 9 साल बाद आरुषि तलवार मर्डर केस से नूपुर और राजेश तलवार को बरी कर दिया है। हाईकोर्ट ने सीबीआई के सबूतों को पर्याप्त नहीं माना और आरुषि के मम्मी-पापा को संदेह का लाभ देकर बरी करने का हुक्म सुना दिया।
ये भी पढ़ें
हाईकोर्ट ने अपने फ़ैसले ने कहा कि आरुषि को न मम्मी ने मारा और न पापा ने मारा। कोर्ट ने आरुषि-हेमराज मर्डर केस की जांच की खामियां गिनाईं और सबूतों के अभाव में राजेश और नूपुर तलवार को बरी कर दिया।
आपको बता दें कि सीबीआई कोर्ट ने तलवार दंपति को आरुषि-हेमराज मर्डर केस में उम्रकैद की सज़ा सुनाई थी। तब से वो गाजियाबाद के डासना जेल में बंद थे। उन्होंने इसके खिलाफ हाईकोर्ट में पिटीशन दायर की थी।
देखिए वीडियो-