नई दिल्ली। पुरानी दिल्ली के एक मंदिर में तोड़फोड़ के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के नेता विजय गोयल ने इस इलाके में स्थिती का जायजा लिया। विजय गोयल ने इस घटना को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला भी बोला।
विजय गोयल ने ट्वीट कर कहा, “बच्चा-बच्चा जानता है कि चांदनी चौक से दो बार सांसद रहते हुए हमने किसी धर्म का भेदभाव करे बिना सब के काम किए, पर मुझे दुःख है कि कुछ मुस्लिम लोगों ने दुर्गा माता मंदिर में तोड़फोड़ की, लेकिन इससे ज्यादा दुःख इस बात का है कि केजरीवाल जी अपनी वोट बैंक की राजनीति के चलते चुप बैठ गए।”
ओवैसी ने दिल्ली में मंदिर हमले की निंदा की
दिल्ली के मंदिर पर हमले की निंदा करते हुए एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ समयबद्ध तरीके से मुदकमा चलाना चाहिए और उन्हें दोषी ठहराना चाहिए। हैदराबाद से लोकसभा सदस्य ओवैसी ने ट्वीट किया कि किसी भी इबादतगाह या उपासक पर हमला हमारे प्रिय देश के बहुलवाद और विविधता पर हमला है। उन्होंने कहा, ‘‘ तोड़फोड़ की यह घटना बेहद निंदनीय है और मैं मांग करता हूं कि आरोपियों के खिलाफ समयबद्ध तरीके से मुदकमा चलाया जाए और उन्हें दोषी ठहराया जाए।’’