Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. दिल्ली के मंदिर में तोड़-फोड़ पर वोटबैंक की वजह से चुप बैठे हैं केजरीवाल: विजय गोयल

दिल्ली के मंदिर में तोड़-फोड़ पर वोटबैंक की वजह से चुप बैठे हैं केजरीवाल: विजय गोयल

पुरानी दिल्ली के एक मंदिर में तोड़फोड़ के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के नेता विजय गोयल ने इस इलाके में स्थिती का जायजा लिया

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : July 02, 2019 23:46 IST
Vijay Goel attacks Ak
Image Source : SOCIAL MEDIA दिल्ली के मंदिर में तोड़-फोड़ पर वोटबैंक की वजह से चुप बैठें हैं केजरीवाल: विजय गोयल

नई दिल्ली। पुरानी दिल्ली के एक मंदिर में तोड़फोड़ के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के नेता विजय गोयल ने इस इलाके में स्थिती का जायजा लिया। विजय गोयल ने इस घटना को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला भी बोला।

विजय गोयल ने ट्वीट कर कहा, “बच्चा-बच्चा जानता है कि चांदनी चौक से दो बार सांसद रहते हुए हमने किसी धर्म का भेदभाव करे बिना सब के काम किए, पर मुझे दुःख है कि कुछ मुस्लिम लोगों ने दुर्गा माता मंदिर में तोड़फोड़ की, लेकिन इससे ज्यादा दुःख इस बात का है कि केजरीवाल जी अपनी वोट बैंक की राजनीति के चलते चुप बैठ गए।”

ओवैसी ने दिल्ली में मंदिर हमले की निंदा की 

दिल्ली के मंदिर पर हमले की निंदा करते हुए एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ समयबद्ध तरीके से मुदकमा चलाना चाहिए और उन्हें दोषी ठहराना चाहिए। हैदराबाद से लोकसभा सदस्य ओवैसी ने ट्वीट किया कि किसी भी इबादतगाह या उपासक पर हमला हमारे प्रिय देश के बहुलवाद और विविधता पर हमला है। उन्होंने कहा, ‘‘ तोड़फोड़ की यह घटना बेहद निंदनीय है और मैं मांग करता हूं कि आरोपियों के खिलाफ समयबद्ध तरीके से मुदकमा चलाया जाए और उन्हें दोषी ठहराया जाए।’’ 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement