नई दिल्ली: दुनियाभर को धर्मनीति और कूटनीति का ज्ञान देने वाले आचार्य चाणक्य ने ऐसी तमाम बातें भी साझा की हैं जिससे आपके वक्त की भी परख की जा सकती है। आचार्य की अधिकांश बातें यथार्थ से सरोकार करती हुई होती हैं और उन्हें किसी भी समय परखा जाए वो हमेशा समयानुसार सटीक जान पड़ती हैं। आमतौर पर लोग अपनी छोटी-छोटी परेशानियों से चलते तपाक से यह कह देते हैं कि उनका समय खराब है। किस्मत खराब होना उस स्थिति को कहते हैं जब आपके तमाम काम आपकी इच्छा के अनुरुप नहीं हो रहे होते हैं। प्रकांड विद्वान आचार्य चाणक्य ने भी उन तीन स्थितियों के बारे में बताया है जो किसी भी पुरुष को आभास करा देती हैं कि इस समय उसकी किस्मत खराब है। जानिए कौन सी हैं वो तीन स्थितियां जो खराब समय की तरफ इशारा करती हैं।
जवानी में हो जाए पत्नी की मौत-
आचार्य का कहना था कि अगर किसी की पत्नी जवानी में मरे तो वह दूसरा विवाह कर सकता है लेकिन अगर अधिक उम्र में यानी बुढ़ापे के दौरान उसकी पत्नी की मौत हो यह व्यक्ति का दुर्भाग्य माना जाता है। क्योंकि बुढ़ापे में आपको सबसे ज्यादा जरूरत अपने जीवनसाथी की ही होती है। अगर ऐसी स्थिति में उसका साथ ही छूट जाए तो जीवन यापन काफी मुश्किल होता है और यह आपकी किस्मत के लिए खराब संकेत माना जाता है।
अगली स्लाइड में पढ़ें कैसे जाने आपका समय खराब है