Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. अब गुजरात में वल्लभभाई पटेल की मूर्ति पर कोल्ड ड्रिंक की खाली बोतलें और घास की माला पहनाई

अब गुजरात में वल्लभभाई पटेल की मूर्ति पर कोल्ड ड्रिंक की खाली बोतलें और घास की माला पहनाई

इस प्रतिमा का अनावरण अक्टूबर 1992 में भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने किया था...

Reported by: Bhasha
Updated on: March 21, 2018 20:51 IST
vallabhbhai patel statue- India TV Hindi
vallabhbhai patel statue

अहमदाबाद: देशभर में प्रमुख हस्तियों की प्रतिमाओं में तोड़फोड़ और उन्हें अपवित्र करने के मामलों की कड़ी में नया मामला गुजरात के गांधीनगर जिले के शेरठा गांव से सामने आया है। यहां देश के पहले गृह मंत्री वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा को अपवित्र करने की कोशिश की गई।

पुलिस के मुताबिक कुछ अज्ञात लोगों ने बीती रात प्रतिमा को कोल्ड ड्रिंक की खाली बोतलों और घास की माला पहनाई। इस प्रतिमा का अनावरण अक्टूबर 1992 में भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने किया था।

अदालाज पुलिस थाने के निरीक्षक जे जी वाघेला ने कहा कि यह हादसा तब प्रकाश में आया जब कुछ ग्रामीणों ने प्रतिमा के गले में बोतल की माला देखने के बाद पुलिस से संपर्क किया।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज मंगाई है जिससे घटना को अंजाम देने वाले लोगों की पहचान हो सके। हम मामले में एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया में भी जुटे हैं।’’

ग्रामीणों ने बाद में प्रतिमा से बोतलों की माला हटा दी। वाघेला ने कहा कि प्रतिमा के पास होम गार्ड्स के दो जवान और एक कांस्टेबल की तैनाती की गई है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement