Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Lockdown: उत्तराखंड में शराब की दुकानों पर लगी भीड़, बाजारों में निकले कम लोग

Lockdown: उत्तराखंड में शराब की दुकानों पर लगी भीड़, बाजारों में निकले कम लोग

Written by: Bhasha
Published : May 04, 2020 18:57 IST
Liquor
Image Source : AP Representational Image

देहरादून. उत्तराखंड में लॉकडाउन के तीसरे चरण की शुरुआत के साथ ही सोमवार को ग्रीन और आरेंज क्षेत्र में मिली छूट के बाद शराब की दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी जबकि बाजारों में खरीददारी के लिए सामान्य दिनों की अपेक्षा काफी कम लोग नजर आए। यहां देहरादून में आराघर, लाडपुर रोड, हरिद्वार बाईपास रोड, सर्वे चौक, घंटाघर और राजपुर रोड में स्थित शराब की दुकानों के बाहर खरीददारों की एक-एक किलोमीटर लंबी कतारें दिखायी दीं।

ज्यादा भीड़ के चलते कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने की आशंका के मद्देनजर दुकानों को बंद किए जाने की अफवाह फैलने से बाहर खडे लोग और बेचैन नजर आए। शराब की दुकानों के बाहर तैनात पुलिसकर्मियों को लोगों को नियंत्रित करने तथा उनसे एकदूसरे से दूरी बनाए रखने के नियम का पालन करवाने में खासी मशक्कत करनी पड़ी।

देहरादून की शहर पुलिस अधीक्षक, श्वेता चौबे ने इस संबंध में कहा कि पुलिस ने मुस्तैदी से लोगों से एकदूसरे से दूरी बनाए रखने के नियम का अनुपालन कराया। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कल से स्थितियां बेहतर हो जाएगीं। हांलांकि, करीब डेढ़ माह बाद खुले बाजारों में सोमवार को कम लोग ही खरीददारी करने बाहर निकले। शहर के प्रसिद्ध पलटन बाजार तथा अन्य बाजारों में भी सामान्य दिनों की रौनक नहीं दिखायी दी।

राज्य सरकार ने ग्रीन और आरेंज जोन में सोमवार से 33 प्रतिशत उपस्थिति के साथ सरकारी कार्यालय खोल दिए जबकि निजी कार्यालय भी मास्क पहनने, एकदूसरे से दूरी बनाये रखने के नियम का पालन करने तथा एसी जैसे उपकरणों का उपयोग न करने की पाबंदी के साथ खुल गए। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement