Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. उत्तराखंड: सातवीं कक्षा की छात्रा से तीन नाबालिकों ने किया गैंगरेप, गिरफ्तार

उत्तराखंड: सातवीं कक्षा की छात्रा से तीन नाबालिकों ने किया गैंगरेप, गिरफ्तार

उत्तराखंड की देवभूमि को एक बार फिर गैंगरेप की घटना ने कलंकित कर दिया है। इस बार तीन किशोरों ने इस घटना को रुद्रपुर में अंजाम दिया था। हालांकि पुलिस ने इस सनसनीखेज घटना के बाद तीनो आरोपी किशोरों को दबोच लिया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : September 18, 2018 13:10 IST
gangrape
gangrape

ऊधम सिंह नगर: उत्तराखंड की देवभूमि को एक बार फिर गैंगरेप की घटना ने कलंकित कर दिया है। इस बार तीन किशोरों ने इस घटना को रुद्रपुर में अंजाम दिया था। हालांकि पुलिस ने इस सनसनीखेज घटना के बाद तीनो आरोपी किशोरों को दबोच लिया है। सामूहिक रेप की यह वारदात ऊधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर के भूरारानी क्षेत्रान्तर्गत बीती रात को घटित हुई। पीड़िता किशोरी कक्षा सात की छात्रा है ,वो शाम को अपनी बहन के बच्चे के बर्थडे में शामिल होने गई थी। बच्चे को बर्थडे गिफ्ट के लिये वो गिफ्ट लेने गई थी। जब वो वापस गिफ्ट लेकर आ रही थी, तब वापस आते समय तीन किशोर उसे जबरन खेत में ले गए और तीनों ने उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। जब काफी समय तक पीड़िता वापस नहीं आई तो उसके परिवारजनों ने खोजबीन की। पीड़िता उन्हें बदहवास और रोती हुई मिली। उसने अपने साथ घटी घटना की आपबीती सुनाई। जिसके बाद परिवारजनों ने इस वारदात की सूचना पुलिस को दी। (मथुरा: बरसाना में धूमदाम से मनाई जा रही है राधा अष्टमी )

पीड़िता मूल रूप से बिहार की रहने वाली है, रुद्रपुर के भूरारानी क्षेत्र में अपने रिश्तेदार के यहां रहकर पढ़ाई करती है। उसके पिता दिल्ली में काम करते है। गैंगरेप की सनसनीखेज वारदात की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना में शामिल तीनो किशोरों को गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता के बहन ने इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने पॉस्को एक्ट और रेप का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

अपर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार का कहना है कि मामला कल रात का है, रिपोर्ट दर्ज कर तीनो आरोपी किशोरो को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। इस मामले में सख्त कार्यवाही के जाएगी।  

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement