उत्तराखंड के 84 शहरी निकायों में मतदान की प्रक्रिया रविवार सुबह से शुरू हो गई है। राज्य के 84 शहरी निकायों में मतदान की प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। जनता पूरे जोश के साथ मतदान केंद्रों में पहुंच रही है। इन निकाय चुनावों में राज्य के करीब 23,53,923 मतदाता अपने जनप्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे। बता दें कि राज्य के 34 निकायों में जनप्रतिनिधि पहले ही निर्विरोध रूप से पहुंच चुके हैं।
रुड़की, बाजपुर और श्रीनगर के अलावा शेष 84 निकायों में चुनाव के लिए 15 अक्तूबर को अधिसूचना जारी हुई थी। निर्वाचन आयोग के अनुसार राज्य में कुल 23,53,923 मतदाता हैं, इसमें 11,33,368 महिला और 12,20,555 पुरुष मतदाता हैं। मेयर / अध्यक्ष के 84 पदों के साथ ही सभी निकायों के कुल 1064 वार्डों के लिए 4,978 प्रत्याशी मैदान में हैं।
रविवार को मतदान के बाद मंगलवार को सभी निकायों के लिए एक साथ मतगणना संपन्न होगी। राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होनें बताया कि सभी जगह पर्यवेक्षकों ने चुनाव की निगरानी शुरू कर दी है।