Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. शनिवार और रविवार को पूरी तरह से बंद रहेगा देहरादून, दो दिन सेनेटाइज की जाएगी राजधानी

शनिवार और रविवार को पूरी तरह से बंद रहेगा देहरादून, दो दिन सेनेटाइज की जाएगी राजधानी

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने एक खास व्यवस्था की शुरुआत की है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : June 05, 2020 22:45 IST
Coronavirus
Image Source : AP Coronavirus

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने एक खास व्यवस्था की शुरुआत की है। इसके तहत अब राज्य की राजधानी देहरादून अब सप्ताह में दो दिन बंद रहेगी। शनिवार और रविवार को आवश्यक वस्तुओं की दुकानें छोड़कर सभी दुकानें बंद रहेंगे। इन दो दिनों में पूरी राजधानी को सैनेटाइज किया जाएगा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि ‘‘देहरादून में हर सप्ताह शनिवार और रविवार को पूर्ण रूप से बंद कर शहर का सेनिटाइजेशन किया जाएगा।’’ यह व्यवस्था इसी सप्ताह से लागू होगी। इस संबंध में जिलाधिकारी ने आदेश भी जारी कर दिया है। 

देहरादून के जिलाधिकारी डा आशीष श्रीवास्तव ने देहरादून नगर निगम क्षेत्र में सप्ताह में दो दिन, प्रत्येक शनिवार और रविवार को, आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं को छोड़कर सभी प्रतिष्ठानों और दुकानों को पूर्ण रूप से बंद किये जाने संबंधी आदेश जारी कर दिया है। दरअसल, नैनीताल के बाद देहरादून में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। राजधानी में कोरोना केसों की संख्या बढ़कर 258 हो गई है। गुरुवार को देहरादून में कोरोना के 35 नए केस सामने आये हैं, जिनमें 8 की ट्रैवल हिस्ट्री उपलब्ध नहीं है। जबकि 21 मामलों का निरंजनपुर सब्जी मंडी से सामने आए पॉजिटिव केसों के संपर्क में आना बताया जा रहा र्है।

जिलाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि देहरादून में शनिवार और रविवार को केवल आवश्यक सामानों से जुड़ी दुकानें खोली जाएं, बाकी पूरा बाजार बंद रखा जाए। साथ ही सीएम रावत ने देहरादून की निरंजनपुर सब्जी मंडी को फिर खाली करवा कर सैनिटाइजेशन का काम करवाने के लिए कहा है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement