नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में गुरुवार को यमुना नदी में यात्रियों से भरी नाव के पलट जाने से कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई। नाव पर 60 लोग सवार थे। राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम को बुला लिया गया है। घटना बागपत के कोतवाली के काठा गांव की है। बताया जा रहा है कि ये हादसा नाव में क्षमता से ज्यादा लोगों के सवार होने के कारण हुआ है। हालांकि, अभी इस मामले में आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। ये भी पढ़ें: PM मोदी पहली बार देश की किसी मस्जिद में गए, शिंजो आबे के बने गाइड
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नाव की क्षमता 10-15 की ही थी, लेकिन इसमें करीब 60 लोग सवार थे। जिससे नाव नदी के बीच में जाते ही असंतुलित होकर पलट गई। एनडीआरएफ की टीम भी मेरठ से घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है।
उधर, बागपत के डीएम ने बताया कि नाव हादसे में अब तक एक व्यक्ति की मौत हो गई है और उसके शव को निकाल लिया गया है। पुलिस यात्रियों को निकालने के लिए गोताखोरों की मदद ले रही है। उधर, बागपत के एसपी ने बताया कि अब तक 15 लोगों को निकाला जा चुका है। हादसे में घायल लोगों को अस्पताल भेज दिया गया है।