नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के वसंत विहार इलाके में साइक्लिंग के दौरान उरूग्वे की एक महिला को पुलिस ने चेहरे पर मास्क नही लगाने पर रोका तो उसने बहस की । पुलिस ने रविवार को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना शनिवार को शाम में पश्चिम मार्ग पर हुई। कोरोना वायरस महामारी के प्रसार को रोकने के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने घर से बाहर निकलने पर चेहरे पर मास्क लगाना जरूरी कर दिया है। वसंत विहार के एसएचओ रवि शंकर अपनी टीम के साथ गश्त लगा रहे थे तभी उन्होंने विदेशी महिला को रोका जब वह पश्चिम मार्ग पर सरकारी आदेश का उल्लंघन करते हुये साइक्लिंग कर रही थी।
वीडियो क्लिप में महिला को एसएचओ के साथ बहस करते हुए देखा जा सकता है जब पुलिस अधिकारी ने महिला से कहा कि वह मास्क नहीं लगा कर सरकार के आदेश का उल्लंघन कर रही है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि महिला लगातार एसएचओ के साथ बहस कर रही थी और उसने पुलिस अधिकारी का नाम भी नोट किया। जब महिला से परिचय पत्र दिखाने के लिए कहा गया तो उसने इंकार कर दिया। पुलिस ने उरूग्वे दूतावास को इस घटना के बारे में लिखा है।