कानपुर : कानपुर जोन के आईजी के हेल्पलाइन नंबर के व्हाट्सएप्प पर छह मई को अपना इस्तीफा भेजने वाले कानपुर देहात जिले के पुलिस सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार का पिछली तारीख से झांसी तबादला कर दिया गया है। हालांकि इस सिलसिले में पुलिस सूत्रों का कहना है कि कानपुर देहात जिले में 12 साल पूरे होने के चलते उनका नियमानुसार तबादला किया गया है।
कानपुर जोन के आईजी आशुतोष पांडेय ने शुक्रवार को बताया कि सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार का तबादला झांसी कर दिया गया है क्योंकि एक स्थान पर 12 साल की सेवा के बाद किसी भी सब इंस्पेक्टर को दूसरे जिले में ट्रांसफर किया जाता है और यहां कुमार के 12 साल पूरे हो चुके थे।
उन्होंने बताया कि 1 मई को ही 34 अन्य सब इंस्पेक्टरों का तबादला 12 साल की सर्विस पूरी करने के बाद किया गया था। गौरतलब है कि कानपुर देहात जिले की रसूलाबाद चौकी में तैनात सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने छह मई 2015 को जनता के लिये बनाई गई व्हाट्सएप्प हेल्पलाइन पर अपना इस्तीफा भेज दिया था।
कुमार ने आरोप लगाया था कि उसके सीनियर पुलिस अधिकारी उनको परेशान करते हैं तथा बेइज्जती करते हैं जिससे वह मानसिक रूप से काफी परेशान है। हेल्पलाइन नंबर के व्हाट्सएप्प पर किसी पुलिसकर्मी के इस्तीफे का यह अपनी तरह का पहला मामला था।