लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कहा कि सूर्य नमस्कार, नमाज से मिलता-जुलता है। नमाज और सूर्य नमस्कार की मुद्राएं एक जैसी है। बता दें कि सीएम योगी लखनऊ में आयोजित यूपी योग महोत्सव कार्यक्रम में बोल रहे थें। योगी आदित्यनाथ, स्वामी रामदेव के साथ यूपी योग महोत्सव के कार्यक्रम में पहुंचे थे। यहां योगी ने पूरे विस्तार से बताया कि उन्हें कैसे यूपी की कमान सौंपी गई है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम मोदी ने उन्हें उत्तर प्रदेश सौंप दिया है।
(देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें)
इस दौरान योगी ने अपना एक बड़ा राज खोला। योगी ने कहा कि दिल्ली में जब अमित भाई ने सीएम बनने के लिए कहा तो मेरे पास एक जोड़ी ही कपड़े थे। दिल्ली से सीधा विधायक दल की बैठक में पहुंचा था। योगी आदित्यनाथ ने योग और सूर्य नमस्कार का जिक्र आने पर सांप्रदायिकता का हौवा खड़ा करने वालों को भी संदेश दिया।
ये भी पढ़ें
- योगी का CM आवास में हुआ गृह प्रवेश, जश्न की जगह हुआ फलाहार
- मैं राष्ट्रपति पद की रेस में नहीं हूं, प्रस्ताव आता भी है तो ठुकरा दूंगा: मोहन भागवत
बता दें कि यूपी में योगी सरकार के आज 10 दिन हो गए हैं और पहले दिन से ही सीएम योगी आदित्यनाथ एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। थानों से लेकर अस्पतालों के अचानक दौरे पर पहुंचे सीएम ने साफ संदेश दिया कि अधिकारी और कर्मचारी चुस्त-दुरुस्त रहें और जनता के बीच जाकर काम करें। उन्होंने ताबड़तोड़ कई फैसले लिए और इसका असर भी अब दिखने लगा है। तमाम विभाग अपने-अपने काम में जुट गए हैं।
आगे की स्लाइड में पढ़िए सीएम योगी के भाषण की 10 बड़ी बातें-