नई दिल्ली: रविवार 15 अप्रैल को माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2018 का रिजल्ट घोषित हो सकता है परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी और सख्ती के चलते परीक्षा छोड़ने वाले छात्रों की खबरों के बीच इस साल करीब 67 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इन 67 लाख में से करीब 37 लाख हाईस्कूल और करीब 30 लाख इंटर मीडिएट की परीक्षाओं के लिए था। 15 अप्रैल को परीक्षा में बैठे सभी छात्र अपना रिजल्ट देख पाएंगे। इससे पहले आपको बताते हैं पिछले साल क्या रहा था यूपी बोर्ड परीक्षाओं का हाल।
पिछले साल ये रहा था रिजल्ट
पिछले साल करीब 60 लाख 30 हजार छात्र हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल हुए थे। कुल स्टूडेंट्स में से 7.42 लाख परीक्षार्थियों ने बीच में ही परीक्षा छोड़ दी थी। हाईस्कूल में 81.18 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए थे। जो उससे पिछले वर्ष (2016) की तुलना मे 6.48 प्रतिशत कम था। 2016 में यूपी बोर्ड 10वीं क्लास का पास पर्सेंटेज 87.66 फीसदी गया था। इंटरमीडिएट परीक्षा की बात करें पिछले वर्ष करीब 82 प्रतिशत छात्रों परीक्षाओं में सफल होने में सफल रहे थे। जो 2016 की तुलना में 5.47 प्रतिशत कम था।
ये रहे थे टॉपर
पिेछले साल यूपी बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट के टॉप 10 टॉपर्स में 8 सिर्फ छात्राएं थी। इंटर की परीक्षाओं में प्रथम स्थान पर फतेहपुर जिले की प्रियांशी तिवारी रही थी। प्रयांशी ने 481 अंक प्राप्त कर साइंस वर्ग से 96.20 फीसदी हासिल किया थे। प्रियांशी फतेहपुर स्थित एसबीएमआईसी रघुवंशपुरम कॉलेज की छात्रा थी। प्रियांशी को सामान्य हिन्दी में 95 अंक (फर्स्ट पेपर में 47, सेकेंड पेपर में 48), अंग्रेजी में 94 अंक (फर्स्ट पेपर में 46, सेकेंड पेपर में 48), गणित में 98 अंक (फर्स्ट पेपर में 50, सेकेंड पेपर में 48), फिजिक्स में 98 अंक (फर्स्ट पेपर में 35, सेकेंड पेपर में 33, प्रैक्टिकल में 30) और केमिस्ट्री में 96 अंक (फर्स्ट पेपर में 32, सेकेंड पेपर में 34, प्रैक्टिकल में 30) प्राप्त हुए थे।
हाईस्कूल में तेजस्वी ने मारी थी बाजी
हाईस्कूल की परीक्षा में फतेहपुर की तेजस्वी देवी ने 95.83 प्रतिशत अंक लाकर टॉप किया था। तेजस्व जय मां एसजीएमआईसी, राधानगर की छात्रा थी। तेजस्वी को हिन्दी में 99 नंबर (69- थ्योरी, 30 प्रैक्टिकल), अंग्रेजी में 99 नंबर (69- थ्योरी, 30 प्रैक्टिकल), गणित में 99 (69- थ्योरी, 30 प्रैक्टिकल), विज्ञान में 94, (64- थ्योरी, 30 प्रैक्टिकल), सामाजिक विज्ञान में 96 नंबर (66- थ्योरी, 30 प्रैक्टिकल) और कला मे 88 नंबर (58- थ्योरी, 30 प्रैक्टिकल) मिले थे।