यूपी बोर्ड परीक्षा रिजल्ट Declared : UP board Result 2017 highschool class 10 and 12th , परीक्षा परिणाम : यूपी बोर्ड के हाई स्कूल और इंटर के छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। शुक्रवार दोपहर 12.30 यूपी बोर्ड के 10वीं और 12 वीं के रिजल्ट जारी हो गया। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट upresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं। 12वीं (इंटरमीडिएट) की परीक्षा 16 मार्च से 21 अप्रैल तक हुई थी जबकि हाईस्कूल (10वीं) की परीक्षा 16 मार्च से 1 अप्रैल तक चली थी। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के रिजल्ट जारी होने के 15 दिनों के भीतर अंकपत्र एवं प्रमाणपत्र संबंधित स्कूलों पर पहुंच जाएगा। इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में करीब 60 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए। 26 लाख परीक्षार्थी 12वीं की परीक्षा में जबकि 34 लाख परीक्षार्थी 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए।
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट (UP board upmsp result 2017 )
- सबसे पहले यूपी बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं।
- वेबासाइट पर परीक्षा रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
- लिंक क्लिक करते ही रौल नंबर, रजिस्ट्रेशन आदि से जुड़ी जानकारी मांगी जाएगी।
- संबंधित जानकारी के कॉलम भरने के बाद नीचे सब्मिट का बटन आएगा।
- सब्मिट बटन को दबाते ही स्क्रीन पर रिजल्ट आ जाएगा।