Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. यूपी बोर्ड: 80 फीसदी पूरा हुआ मूल्यांकन का काम, जानिए कब जारी किया जाएगा रिजल्ट

यूपी बोर्ड: 80 फीसदी पूरा हुआ मूल्यांकन का काम, जानिए कब जारी किया जाएगा रिजल्ट

उम्मीद जताई जा रही है कि मूल्यांकन का काम मई के अंत तक पूरा हो सकता है और रिजल्ट जुलाई में घोषित किया जा सकता है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : May 24, 2020 20:29 IST
Exam
Image Source : FILE PHOTO, PTI Representational Image

लखनऊ. कोरोना वायरस महामारी के बीच यूपी बोर्ड ने 23 मई तक हुई बोर्ड परीक्षाओं की 80 फीसदी से ज्यादा आंसर शीट्स की चेकिंग का काम पूरा कर लिया है। यूपी बोर्ड ने एक बयान में बताया कि ग्रीन और ऑरेंज जोन में आंसर शीट्स की चेकिंग लगभग पूरी हो चुकी है, जबकि रेड जोन में अभी मूल्यांकन किया जाना बाकी है।

बयान के अनुसार, ग्रीन जोन में 57 लाख 11 हजार 692 उत्तर पुस्तिकाओं का मुल्यांकन किया गया है, जबकि ऑरेंज जोन में 1 करोड़ 28 लाख 37 हजार 725 पुस्तिकाओं का मुल्यांकन किया गया है। बात अगर रेड जोन की करें तो यहां 47 लाख 19 हजार 122 पुस्तिकाओं का मुल्यांकन पूरा किया जा चुका है। इस प्रकार कुल 2.32 करोड़ उत्तर पुस्तिकाएं चेक हो चुकी हैं।

यूपी बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार राज्य में 38 जिलों में अबतक मूल्यांकन का काम पूरा किया जा चुका है। आपको बता दें कि रेड जोन में मूल्यांकन का काम 19 मई को शुरू हुआ था, जबकि ऑरेंज जोन में 12 मई और ग्रीन जोन में 5 मई को मूल्यांकन शुरू हुआ था। उम्मीद जताई जा रही है कि मूल्यांकन का काम मई के अंत तक पूरा हो सकता है और रिजल्ट जुलाई में घोषित किया जा सकता है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail