नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन्नाव बलात्कार पीड़िता की मौत को हर भारतीय के लिए ‘‘शर्मनाक’’ बताया है। हालांकि, उन्होंने उम्मीद जताई कि उत्तर प्रदेश सरकार दोषियों को फांसी की सजा दिला कर समाज में एक ‘‘उदाहरण’’ पेश करेगी। उल्लेखनीय है कि बृहस्पतिवार सुबह उन्नाव बलात्कार पीड़िता को कथित रूप से पांच लोगों ने जिंदा जला दिया था, जिसमें उससे बलात्कार करने के आरोपी भी शामिल थे।
इस नृशंस घटना के बाद उसे विमान से दिल्ली लाया गया था। राष्ट्रीय राजधानी के सफदरजंग अस्पताल में पीड़िता की शुक्रवार रात मौत हो गई। केजरीवाल ने शनिवार को ट्वीट किया, ‘‘उन्नाव की बेटी की दुखद मौत हर भारतीय को शर्मिंदा करती है। ईश्वर पीड़िता के परिवार को हौसला दे। पूरा देश इस लड़ाई में उनके साथ है। मैं उम्मीद करता हूं उत्तर प्रदेश सरकार हमारी बेटी के हत्यारों को सूली पर चढ़ाने की न्यायिक प्रक्रिया जल्द पूरी करेगी और समाज के लिए उदाहरण बनाएगी।’’