लखनऊ: सीबीआई ने उत्तर प्रदेश के उन्नाव में नाबालिग लड़की से कथित बलात्कार के मामले में भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई आज कोर्ट से विधायक की रिमांड मांगेगी। इधर सीबीआई अधिकारी लगातार पीड़ित परिवार के संपर्क में है। सीबीआई ने कल दिन भर पीड़ित परिवार से मामले को लेकर सवाल जवाब किए और उनके सबूतों को अपने कस्टडी में लिया।
शुक्रवार को ही उन्नाव और कठुआ गैंगरेप मामलों में बढ़ते विरोध को लेकर स्वयं प्रधानमंत्री ने सार्वजनिक तौर पर बयान दे दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ऐसी घटनाएं निश्चित तौर पर सभ्य समाज के लिये शर्मनाक हैं और इन मामलों में कोई भी अपराधी नहीं बचेगा, न्याय होकर रहेगा। प्रधानमंत्री के बयान के बाद पीड़ित परिवार ने इस मामले में संतोष जताया है। इंडिया टीवी से बात करते हुए पीड़िता ने सीबीआई जांच को लेकर भरोसा जताया है। साथ ही पीड़िता की मां ने आरोपी विधायक को आम कैदी के जैसे रखने की अपनी की तो वहीं चाचा ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के बयानों के बाद उम्मीद जताई है कि अब इस मामलें निष्पक्ष जांच हो पाएगी।
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी रात को उन्नाव और कठुआ मामलों को लेकर कैंडल मार्च निकाल चुके हैं। दिल्ली के अलीपुर में डा. आंबेडकर राष्ट्रीय स्मारक के उद्घाटन के दौरान मोदी ने कहा, ''देश के किसी भी राज्य में, किसी भी क्षेत्र में होने वाली ऐसी वारदातें हमारी मानवीय संवेदनाओं को झकझोर देती हैं। मैं देश को विश्वास दिलाना चाहता हूँ कि कोई अपराधी बचेगा नहीं, न्याय होगा और पूरा होगा। कोई अपराधी नहीं बचेगा।''