Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. अमेरिका: गायब हो गए यात्रा पर निकले 4 भारतीय, परिवार ने सुषमा से लगाई गुहार

अमेरिका: गायब हो गए यात्रा पर निकले 4 भारतीय, परिवार ने सुषमा से लगाई गुहार

अमेरिका: गायब हो गए यात्रा पर निकले 4 भारतीय, परिवार ने सुषमा से लगाई गुहारअमेरिका के कैलिफोर्निया में रहने वाला एक भारतीय शख्स अपनी पत्नी और 2 बच्चों के साथ सड़क यात्रा पर निकला था और तभी से वह लापता है...

Reported by: Bhasha
Updated on: April 12, 2018 18:31 IST
Four Indians missing in US, father seeks help from Sushma Swaraj/www.facebook.com/sandeep.thottapill- India TV Hindi
Four Indians missing in US, father seeks help from Sushma Swaraj/www.facebook.com/sandeep.thottapilly

सूरत: अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहने वाला एक भारतीय शख्स अपनी पत्नी और 2 बच्चों के साथ सड़क यात्रा पर निकला था और तभी से वह लापता है। गुजरात में रहने वाले उसके पिता ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से लापता भारतीयों की तलाश में मदद की गुजारिश की है। एक ट्वीट में सूरत में रहने वाले बाबू सुब्रमण्यम थोत्तापिल्ली ने अपने बेटे संदीप थोत्तापिल्ली, बहू और उनके बच्चों की तस्वीर पोस्ट कर सुषमा से मामले को अमेरिकी अधिकारियों के समक्ष उठाने की गुजारिश की।

संदीप (42), उनकी पत्नी सौम्या (38), उनका बेटा सिद्धांत (12) और बेटी सांची (9) गुरुवार को अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया से लापता हैं। उस दिन वे पोर्टलैंड सैन जोस की यात्रा कर रहे थे। अमेरिका में मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में अधिकारियों को अंदेशा है कि उफान पर चल रही नदी उनकी गाड़ी को बहा ले गई। संदीप यूनियन बैंक में वाइस प्रेसिडेंट के तौर पर काम करते थे और अपने परिवार के साथ लॉस एंजिलिस में रहते थे। बैंकर के पिता मूल रूप से केरल के हैं और कई साल से गुजरात के सूरत में रह रहे हैं। इस घटना से वह सदमे में हैं।

उनके एक रिश्तेदार ने बताया कि संदीप की परवरिश गुजरात में हुई है और वह 15 साल पहले अमेरिका में बस गए थे। उन्होंने बताया कि अब तक हमें अमेरिका में भारतीय दूतावास से परिवार के बारे में कोई सूचना नहीं मिली है।

बाबू ने पहले ट्वीट किया था, ‘आदरणीय सुषमा स्वराज जी, मैं एक वरिष्ठ नागरिक हूं और गुजरात के सूरत में रहता हूं। मेरा बेटा संदीप थोत्तापिल्ली अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहता है। वह और उसका परिवार पिछले गुरुवार से लापता है। आपके दफ्तर से अनुरोध करता हूं कि अमेरिका में संबंधित अधिकारियों के साथ मामले को उठाएं और जल्द से जल्द मेरे बेटे और उसके परिवार को तलाशने में मदद करें।’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement