Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. सीहोर में हुई अनूठी शादी, संविधान की शपथ लेकर शादी के बंधन में बंधे नवदंपति

सीहोर में हुई अनूठी शादी, संविधान की शपथ लेकर शादी के बंधन में बंधे नवदंपति

सीहोर शहर के भारती नगर निवासी विष्णुप्रसाद दोहरे के पुत्र हेमन्त और जयराम भास्कर की पुत्री मधु की रविवार को अनूठी शादी हुई। इस अनूठी शादी को लोग देखते रह गए।

Written by: Anurag Amitabh @anuragamitabh
Updated : February 16, 2020 19:33 IST
सीहोर में हुई अनूठी...
Image Source : INDIA TV सीहोर में हुई अनूठी शादी

सीहोर। शादियां तो आपने कई देखी होंगी, लेकिन मध्य प्रदेश के सीहोर में हुई एक शादी सुर्खियों में बनी हुई है। इन शादी में न तो फेरे हुए, न मंगलसूत्र पहनाया गया और न ही मांग में सिंदूर भरा गया। इस अनूठे विवाह में दूल्हा-दुल्हन ने देश के संविधान की शपथ लेकर जीवनभर एक दूसरे का साथ निभाने का संकल्प लेकर वैवाहिक बंधन में बंध गए। 

सीहोर शहर के भारती नगर निवासी विष्णुप्रसाद दोहरे के पुत्र हेमन्त और जयराम भास्कर की पुत्री मधु की रविवार को अनूठी शादी हुई। इस अनूठी शादी को लोग देखते रह गए। बारात में दूल्हा हाथ में संविधान किताब लेकर चल रहा था। वर-वधु के स्टेज पर बौद्ध एवं डा. अंबेडकर की चित्र रखे हुए थे, जिसको साक्षी मानकर कार्यक्रम की  शुरुआत की गई। इसके बाद वर-वधु को भारत के संविधान के प्रस्तावना की शपथ दिलाई गई जीवनभर एक दूसरे का साथ देने का संकल्प लेकर विवाह संपन्न हुआ।

Sehore Marriage

Image Source : INDIA TV
सीहोर में हुई अनूठी शादी

इस शादी के लिए छपवाए गए निमंत्रण पत्र पर भी बुद्ध और डा. अंबेडकर के चित्र को स्थान दिया गया था। सब्बमंगलम, प्रज्ञा, शील, करुणा कुछ इस प्रकार के गौतम बुद्ध संदेश विवाह निमंत्रण पत्र पर अंकित किए गए थे। इसके अलावा 'भारत का संविधान, हमारा स्वाभिमान' जैसे स्लोगन भी शादी के कार्ड पर लिखवाए गए थे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement