Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. VIDEO: रामदास अठावले को थप्पड़ मारने वाला है उन्हीं की पार्टी का सदस्य! भीड़ ने की पिटाई

VIDEO: रामदास अठावले को थप्पड़ मारने वाला है उन्हीं की पार्टी का सदस्य! भीड़ ने की पिटाई

ठाणे के अंबरनाथ शहर में केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले पर शनिवार रात एक युवक ने हमला कर दिया।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : December 09, 2018 9:51 IST
आरोपी को भीड़ ने पीटा
Image Source : ANI आरोपी को भीड़ ने पीटा

ठाणे के अंबरनाथ शहर में केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले पर शनिवार रात एक युवक ने हमला कर दिया। अपनी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के एक कार्यक्रम में पहुंचे अठावले को भीड़ में खड़े एक युवक ने थप्पड़ जड़ा। जिसके बाद मौके पर मौजूद अठावले के समर्थकों ने युवक की खूब पिटाई की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया। 

पुलिस ने मुबातिक कार्यक्रम में भाषण देने के बाद जब आठवले स्टेज से नीचे उतर रहे थे, तभी आरोपी युवक ने उन्हें थप्पड़ मार दिया। आरोपी के बारे में बताया जा रहा है कि वो रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया का ही सदस्य है। क्योंकि, इलाके में लगे बैनरों में अंबरनाथ शहर सचिव के पद पर उसकी तस्वीर लगी हुई है।

घटना के बाद गुस्साए अठावले के समर्थक उनके घर के बाहर जमा हो गए। जिसे देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। वहीं, पार्टी ने इसे पूर्व नियोजित हमला करा दिया और इसके मास्टरमाइंड को पकड़ने की मांग की। बता दें कि पार्टी ने रविवार (आज) महाराष्ट्र बंद बुलाया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement