सांसद और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का एक अजीबोगरीब बयान सामने आया है। इस बयान में अठावले ने मांग की है कि भारत में चाइनीज़ फूड बेचने वाले रेस्टोरेंट्स को सरकार जल्द बैन करे। बता दें कि लद्दाख में भारत और चीन के बीच इस समय माहौल बेहद खराब है। चीन द्वारा की गई हिंसक कार्रवाई के बाद से देश भर में चीनी प्रोडक्ट के बायकॉट की मांग उठ रही है। लेकिन चीनी खानपान जैसे मोमोज और चाउमीन आदि को बैन करने की मांग पहली बार सामने आई है।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा है कि भारत में वे रेस्टोरेंट जो चाइनीज खाना परोस रहे हैं उन पर प्रतिबंध लगा दिया जाए। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वे चीनी खाने का बायकॉट कर दें।