जोधपुर: केंद्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। उन्हें जोधपुर के AIIMS में भर्ती कराया गया है। वह पिछले दो दिनों से जैसलमेर में थे लेकिन अब उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें जोधपुर के AIIMS में भर्ती किया गया है।
बता दें कि 5 अगस्त की रात को उन्होंने अपने घर पर रात्रि जागरण करवाया था। उनका घर बाड़मेर में है। उन्होंने रात्रि जागरण के बाद जैसलमेर में भी कई लोगों से मुलाकात की थी। अब प्रशासन उनके करीबी संपर्कों की पहचान करने में लगा है।
केंद्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने फेसबुक पर पोस्ट कर कहा, "बीती रात शुरूआती लक्षण दिखने पर मेरे स्वास्थ्य परीक्षण के तहत कोरोना पॉज़िटिव की रिपोर्ट आई है। कृपया बीते कुछ दिनों में मुझसे सम्पर्क में आए सभी मित्रगण अपने परिजनों से दूरी बनाए रखें एवं अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराएं।"
उन्होंने लिखा, "मेरे स्वास्थ्य की जानकारी लेने वाले सभी शुभचिंतकों का आभार। सांस लेने में थोड़ी तकलीफ के साथ बुखार है। मैं अस्पताल में चिकित्सकों की देखरेख में स्वास्थ्य लाभ ले रहा हूँ। आप सभी से निवेदन है कि परेशान न हो। अत्यंत आवश्यक कार्य होने पर आप फोन कर सकते हैं।"