Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. मेट्रो यात्रा को लेकर जरूरी बातें, केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने जारी किया SoP

मेट्रो यात्रा को लेकर जरूरी बातें, केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने जारी किया SoP

अनलॉक 4.0 में संचालन की अनुमति मिलने के बाद दिल्ली सहित पूरे देश में मेट्रो सात सितंबर को पटरी पर फिर से दौड़ते हुए नजर आएगी। केंद्रीय शहरी मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आज अनलॉक 4.0 में मेट्रो सेवाएं शुरू करने को लेकर विस्तृत एसओपी और गाइडलाइन जारी किया।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : September 02, 2020 18:53 IST
Union minister Hardeep Singh Puri releases SOP for resumption of Metro services amid COVID-19 pandem
Image Source : FILE Union minister Hardeep Singh Puri releases SOP for resumption of Metro services amid COVID-19 pandemic

नई दिल्ली: अनलॉक 4.0 में संचालन की अनुमति मिलने के बाद दिल्ली सहित पूरे देश में मेट्रो सात सितंबर को पटरी पर फिर से दौड़ते हुए नजर आएगी। केंद्रीय शहरी मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आज अनलॉक 4.0 में मेट्रो सेवाएं शुरू करने को लेकर विस्तृत एसओपी और गाइडलाइन जारी किया। मेट्रो की सभी लाइनें एकसाथ नहीं खोली चाएंगी। इसे चरणबद्ध तरीके से शुरू किया जाएगा। बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने फैसला किया है कि सितंबर में मेट्रो का संचालन नहीं किया जाएगा। गौरतलब है कि पिछले करीब पांच महीने से पूरे देश में मेट्रो सेवा बंद है।

SOP for resumption of Metro services

  1. एक साथ शुरू नहीं होगी सभी जगह मेट्रो सेवा
  2. ऐसे मेट्रो सिस्टम जहां पर एक से ज्यादा लाइन है, वहां पर 7 सितंबर से सेवा शुरू होगी
  3. ग्रेडिड मैनर में शुरू होगा ऑपरेशन
  4. 12 सितंबर से सभी कॉरीडोर शुरू हो जाएंगे
  5. शुरुआत में मेट्रो सेवा के समय में भी कटौती रह सकती है लेकिन बाद में यह सामान्य होगा
  6. रेलगाड़ियों की फ्रीक्वेंसी पर ध्यान देना होगा ताकि यात्रियों की भीड़ न बढ़े
  7. रेलवे स्टेशनों पर मार्किंग की जाएगी ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाए
  8. कंटेनमेंट जोन पर स्टेशन बंद रहेंगे
  9. यात्रियों और स्टाफ के लिए मास्क पहनना जरूरी होगा
  10. यात्री के पास अगर मास्क नहीं होगा तो उसे स्टेशन पर दाखिल होने से पहले काउंटर से खरीदना होगा
  11. यात्रियों को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही स्टेशन में दाखिल होने दिया जाएगा
  12. आरोग्य सेतू ऐप का इस्तेमाल जरूरी
  13. स्टेशन एंट्री प्वाइंट पर सैनेटाइजेर व्यवस्था होगी
  14. यात्रियों को कम से कम सामान के साथ यात्रा करने के लिए कहा जाएगा, साथ में मैटेलिक सामान न रखें ताकि चैकिंग के समय देरी न हो
  15. स्टेशनों पर भीड़ के प्रबंधन के लिए स्थानीय पुलिस की मदद ली जाएगी

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement