नई दिल्ली: राज्यसभा ने आज सदन के नेता अरुण जेटली को उनके जन्मदिन पर बधाई दी। सदन में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने आज उनका जन्म दिन होने का जिक्र किया और उन्हें बधाई दी।
दिल्ली में वायु प्रदूषण के मुद्दे पर सदन में अल्पकालिक चर्चा पूरी होने के बाद आजाद ने कहा कि आज सदन के नेता अरुण जेटली का जन्मदिन है और वह उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हैं। इसके बाद उपसभापति पी जे कुरियन ने पूरे सदन की ओर से उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।
जेटली बीजेपी के शीर्ष और कद्दावर नेताओं में से एक माने जाते हैं। उनका जन्म 28 दिसंबर साल 1952 को नई दिल्ली में हुआ था। जेटली के जन्मदिन के मौके पर पीएम मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह समेत तमाम बीजेपी के नेताओं ने उन्हें बधाई दी।
पीएम मोदी ने अपने बधाई संदेश में अरुण जेटली की लंबी उम्र और बेहतर स्वास्थ्य की कामना की।