पणजी: गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने शुक्रवार को कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की वापसी पर अनिश्चितता बरकरार है और वह "विश्व की सबसे बेहतर जगह पर इलाज करा रहे हैं।"
राणे ने यहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मुख्यालय पर एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, "मुझे लगता है कि वह इलाज कराने के बाद तुरंत वापस आएंगे लेकिन कोई भी उनकी वापसी की वास्तविक तिथि नहीं जानता। मैं समझता हूं कि उन्हें इस मामले में थोड़ी छूट दी जानी चाहिए।"
राणे ने कहा, "उनका इलाज जारी है। वह विश्व की सबसे अच्छी जगह पर अपना इलाज करा रहे हैं। चिकित्सक उनके शरीर में हो रहे सुधार को लेकर खुश हैं और हमें इसे यही छोड़ देना चाहिए। उन्हें स्वस्थ होकर वापस आने दीजिए।"
पर्रिकर अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर के अस्पताल में अग्न्याशय संबंधी कैंसर का इलाज करा रहे है। उन्हें मार्च में मुंबई के लीलावती अस्पताल से अमेरिका स्थानांतरित किया गया था।