Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. उमर खालिद कोरोना पॉजिटिव, तिहाड़ जेल में है बंद

उमर खालिद कोरोना पॉजिटिव, तिहाड़ जेल में है बंद

दिल्ली पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि 33 साल के उमर खालिद में कोरोना के लक्षण दिखाई दिए जाने के बाद उसका टेस्ट करवाया गया, जो पॉजिटिव आया। उन्होंने बताया कि उमर खालिद की रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आई, जिसके बाद उसे जेल परिसर में आइसोलेट कर दिया गया।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : April 26, 2021 8:47 IST
Umar Khalid found coronavirus positive उमर खालिद कोरोना पॉजिटिव, तिहाड़ जेल में है बंद
Image Source : ANI (FILE) उमर खालिद कोरोना पॉजिटिव, तिहाड़ जेल में है बंद

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय का पूर्व छात्र नेता उमर खालिद कोरोना संक्रमित पाया गया है। उमर खालिद इस वक्त दिल्ली दंगा 2020 से जुड़े मामले में जेल में बंद है। कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उमर खालिद को तिहाड़ जेल में आइसोलेट कर दिया गया है। रविवार को दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।

दिल्ली पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि 33 साल के उमर खालिद में कोरोना के लक्षण दिखाई दिए जाने के बाद उसका टेस्ट करवाया गया, जो पॉजिटिव आया। उन्होंने बताया कि उमर खालिद की रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आई, जिसके बाद उसे जेल परिसर में आइसोलेट कर दिया गया।

मुख्तार अंसारी भी कोरोना संक्रमित

उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद गैंगस्टर मुख्तार अंसारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मुख्तार अंसारी को अभी बुखार है लेकिन उसकी हालत स्थिर बताई जा रहा है। जेल प्रशासन का कहना है कि कल स्वास्थ्य विभाग ने उसका सैंपल लिया था। उसकी एंटीजन रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अभी RT PCR रिपोर्ट नहीं आई है। फिलहाल डॉक्टरों द्वारा मुख्तार की सेहत की निगरानी की जा रही है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement