Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. उत्तराखंड के चमोली में भूकंप के तेज झटके

उत्तराखंड के चमोली में भूकंप के तेज झटके

देहरादून: उत्तराखंड के कई हिस्सों में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.1 मापी गई। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि भूकंप के झटकों से

IANS
Updated : April 02, 2015 11:05 IST

देहरादून: उत्तराखंड के कई हिस्सों में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.1 मापी गई।

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि भूकंप के झटकों से लोग डरे हैं, हालांकि अब तक जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।

भूकंप का केंद्र चमोली जिले में था। झटके कुछ सेकंड तक महसूस किए गए।

चमोली जिले की सहायक विकास अधिकारी सुनीता रौतेला ने गोपेश्वर से बताया कि भूकंप के झटके तेज थे और इससे दहशत में आए सभी लोग घरों से निकलकर बाहर एकत्र हो गए।

उन्होंने कहा, भूकंप के कारण इलाके में इतना डर फैल गया कि हम लोग फिर सो ही नहीं पाए। चमोली के जिलाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि भूकंप से नुकसान की फिलहाल कोई सूचना नहीं है और इस सबंध में अभी जानकारी एकत्र की जा रही है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement