Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार में खींचातानी! शरद पवार की नाराजगी के बाद आया उद्धव ठाकरे का बयान

महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार में खींचातानी! शरद पवार की नाराजगी के बाद आया उद्धव ठाकरे का बयान

राकांपा प्रमुख शरद पवार ने हाल में सार्वजनिक तौर पर एल्गार परिषद की जांच एनआईए को सौंपने के ठाकरे के फैसले पर नाखुशी जाहिर की थी। पवार की इस नाराजगी के बीच अब मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि ‘‘एल्गार और कोरेगांव-भीमा दो अलग विषय हैं। मेरे दलित भाइयों से जुड़ा मुद्दा कोरेगांव-भीमा का है और इसे मैं केंद्र को नहीं सौंपूंगा।"

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: February 18, 2020 17:46 IST
शरद पवार की नाराजगी के...- India TV Hindi
Image Source : PTI शरद पवार की नाराजगी के बाद आया उद्धव ठाकरे का बयान, कहा- कोरेगांव-भीमा हिंसा मामले की जांच केंद्र सरकार को नहीं सौंपेंगे। (फाइल फोटो)

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार कोरेगांव-भीमा हिंसा मामले की जांच केंद्र सरकार को नहीं सौंपेगी। पुणे के शनिवारबाड़ा में 31 दिसंबर 2017 को आयोजित एल्गार परिषद सम्मेलन में कथित तौर पर दिए गए भड़काऊ भाषण के परिणामस्वरूप हिंसा भड़की थी। महाराष्ट्र सरकार ने हाल में एल्गार परिषद मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपने की मंजूरी दी थी। 

ठाकरे ने कहा, ‘‘एल्गार और कोरेगांव-भीमा दो अलग विषय हैं। मेरे दलित भाइयों से जुड़ा मुद्दा कोरेगांव-भीमा का है और इसे मैं केंद्र को नहीं सौंपूंगा। मैं यह साफ कर देना चाहता हूं कि दलित भाइयों के साथ कोई अन्याय नहीं होगा।’’ एल्गार परिषद की जांच एनआईए को सौंपने के ठाकरे के फैसले पर राकांपा प्रमुख शरद पवार ने हाल में सार्वजनिक तौर पर नाखुशी जाहिर की थी।

शरद पवार ने कहा था कि केंद्र सरकार का NIA को एल्गार परिषद मामला दिए जाने का निर्णय अनुचित था। लेकिन, इससे ज्यादा अनुचित है कि राज्य सरकार (शिवसेना, NCP और कांग्रेस की गठबंधन वाली सरकार) ने इसे मंजूरी दे दी। पवार ने कहा था कि कानून और व्यवस्था बनाए रखना एक राज्य का विषय है। इसके बाद आज सीएम ठाकरे ने कोरेगांव-भीमा हिंसा की जांच केंद्र को सौंपने से इनकार किया।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement