Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. बिहार में भीड़ ने दो युवकों को पीट-पीटकर मार डाला

बिहार में भीड़ ने दो युवकों को पीट-पीटकर मार डाला

ग्रामीणों ने इसके बाद चोरी करने के संदेह में पकड़े गए दोनों युवकों की लाठी-डंडे से जमकर पिटाई की। इस पिटाई से घटनास्थल पर ही एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक युवक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

IANS
Published : June 29, 2017 12:32 IST
bihar-police
bihar-police

सासाराम: बिहार में रोहतास जिले के कोचस थाना क्षेत्र में बुधवार की रात ग्रामीणों ने दो युवकों को चोरी करने के संदेह में पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस के अनुसार, वाकया परसिया गांव का है। आरोप है कि चार युवकों ने बुधवार रात एक बंद घर का ताला तोड़कर घर में घुसने की कोशिश की। ग्रामीणों को इसकी भनक लग गई। उन्होंने दो युवकों को पकड़ लिया, जबकि दो अन्य भागने में सफल रहे। ये भी पढ़ें: कैसे होता है भारत में राष्ट्रपति चुनाव, किसका है पलड़ा भारी, पढ़िए...

ग्रामीणों ने इसके बाद चोरी करने के संदेह में पकड़े गए दोनों युवकों की लाठी-डंडे से जमकर पिटाई की। इस पिटाई से घटनास्थल पर ही एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक युवक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

कोचस के थाना प्रभारी सतीश कुमार ने गुरुवार को बताया कि मृतकों की पहचान शिवसागर थाना के पड़री गांव निवासी बबन मुसहर और मुराहु मुसहर के रूप में की गई है। दोनों सगे भाई थे। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें: 500 रुपए में बनवाइए इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस, दुनिया में कहीं भी चलाइए कार

भारत के लिए एससीओ की सदस्यता मिलने के क्या हैं मायने?

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement