नई दिल्ली: रमजान के तहत एकतरफा सीजफायर के खत्म होते ही सुरक्षा बलों ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन तेज कर दिए हैं। जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में छिपे हुए आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मंगलवार शाम मुठभेड़ हुई है। पुलिस ने कहा, "क्षेत्र में छिपे आतंकवादियों के एक समूह के बारे में खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बल, केद्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ), राज्य पुलिस के विशेष अभियान दस्ते ने पुलवामा के त्राल क्षेत्र को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया।"
पुलिस ने कहा, "जैसे ही सुरक्षा बलों ने क्षेत्र का घेराव शुरू किया, वहां घात लगाकर बैठे आतंकवादियों ने उनपर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद दोनों तरफ से मुठभेड़ शुरू हो गई।" इसबीच, क्षेत्र में प्रदर्शन शुरू हो गया और कुछ लोगों ने पथराव कर अभियान में व्यवधान उत्पन्न करने की कोशिश की। रिपोर्ट के अनुसार, सुरक्षाबलों ने प्रदर्शकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बल के हाथों दो आतंकी मारे गए हैं। वहीं एक जवान भी घायल हुआ है। जवान को सेना के हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।