नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में गड़बड़ी फैलाने की कोशिश हो रही है। जम्मू के बाहरी इलाके में दो हथियारबंद संदिग्ध देखे गए हैं। संदिग्धों की खबर मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। ये सर्च ऑपरेशन बीती रात से सांबा, कालू चक और सुंजवां में चलाया जा रहा है।
सूत्रों ने बताया कि आतंकी जम्मू प्रात में पुंछ, साबा, हीरानगर, बड़ी ब्राह्मणा और जम्मू के निकट सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमले की फिराक में हैं। ये प्रतिष्ठान एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा से ज्यादा दूरी पर नहीं हैं। इन हमलों के लिए घुसपैठ कराने की कोशिश की जा रही है।
आतंकियों के निशाने पर रेलवे स्टेशन और जम्मू के कुछ भीड़ भरे इलाके भी बताए जा रहे हैं। इस आशय के कई रेडियो संदेश बीते एक सप्ताह के दौरान पकड़े गए हैं। पाकिस्तानी सेना द्वारा रची जा रही साजिश का खुलासा गत 21 अगस्त को गुलमर्ग सब सेक्टर में पकड़े गए दो पाक आतंकियों ने भी पूछताछ में किया है।