Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. जम्मू-कश्मीर: भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के 2 सैनिक ढेर

जम्मू-कश्मीर: भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के 2 सैनिक ढेर

भारतीय सेना ने बुधवार को जम्मू के पुंछ जिले में भीम्बर गली सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर पाकिस्तानी सेना के हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया।

IANS
Published : June 15, 2017 15:21 IST
indian army
indian army

जम्मू: भारतीय सेना ने बुधवार को जम्मू के पुंछ जिले में भीम्बर गली सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर पाकिस्तानी सेना के हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया। सेना की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना के दो सैनिक मारे गए हैं। एक अधिकारी ने गुरुवार को कहा, "बुधवार को भीम्बर गली सेक्टर में भारतीय जवानों द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना के दो जवान मारे गए हैं।"

पाकिस्तानी सेना ने एलओसी पर तीन स्थानों पर बिना उकसावे के अंधाधुंध गोलीबारी और गोलाबारी की, जिसका भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया।पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को पुंछ जिले के भीम्बर गली सेक्टर और राजौरी जिले में संघर्ष विराम उल्लंघन किया था। पाकिस्तान जम्मू क्षेत्र में एलओसी पर पिछले चार दिनों में दस बार संघर्ष विराम उल्लंघन कर चुका है। भारतीय सेना के अनुसार, पाकिस्तानी सेना भारत में आतंकवादियों की घुसपैठ को आसान बनाने के लिए द्विपक्षीय संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रही है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail